बीकानेर,22 जून। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्रों में आक्षेप पूर्ति की अंतिम तिथि 5 जुलाई निर्धारित की गई है। योजना के तहत 2 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी.पंवार ने बताया कि योजना के अंतर्गत चलने फिरने में असमर्थ ऐसे विशेष योग्यजन जो राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्यनरत है एवं रोजगार करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क स्कूटी उपलब्ध दी जानी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन में किसी दस्तावेज की कमी है तो अभ्यर्थी की संबंधित आईडी,पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना प्रेषित की गई है। आवेदक को एसएसओ आईडी के माध्यम से आक्षेप पूर्ति के लिए वांछित दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन जिला कार्यालय को जमा करवाना होगा।
Add Comment