बीकानेर, 19 जनवरी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को बीकानेर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा प्रातः 11 बजे विशेष विमान द्वारा जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे नाल एयरपोर्ट बीकानेर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री नाल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.30 बजे पूगल उपखण्ड की ग्राम पंचायत भानीपुरा जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे।माननीय मुख्यमंत्री भानीपुरा से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय स्थित बीएसएफ हेलीपैड पर उतरेंगे तथा दोपहर 2:15 से 2:45 तक सर्किट हाउस में ठहरेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा अपराह्न 3 बजे सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। श्री शर्मा सांय 4 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सांय 5:30 बजे नाल एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Add Comment