NATIONAL NEWS

मेडिकल कॉलेज में डायमंड जुबली बैच मीट का हुआ आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


दिनांक 28 अक्टूबर, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के फिफ्थ बैच वर्ष 1963 से 1967/68 सत्र के डायमंड जुबली बैच मीट का आयोजन शनिवार को कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ। इस बैठक में बीकानेर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़, भादरा, चित्तौड़गढ़, हरियाणा, गुडगांव, दिल्ली, तथा यूके एवं यूएसए से एल्यूमिनाई ने शिरकत की।

इस दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने समस्त पूर्व वरिष्ठ चिकित्सकों को गुलाब का पुष्प भेंट कर स्वागत किया । आयोजन सचिव डॉक्टर एम.एम. बागड़ी ने बताया कि हम सभी एसपीएमसी में हमारे गुरूजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एकत्रित हुए, इस दौरान अपने समय की अनेक पुरानी यादें ताजा हूई आज के समय का विकास देखकर हम सभी भावुक एवं खुश है की आज मेडिकल स्टूडेंट्स को सभी सुविधाएं प्राप्त हो रही है।

इस अवसर पर फिफ्थ बैच के सभी विद्यार्थियों ने वर्तमान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.़ गुंजन सोनी को कॉलेज की प्रोग्रेस एवं भावी योजनओं को देखते हए बैच की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि बैच मीट के दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी ने फिफ्थ बैच को कॉलेज की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

फिफ्थ बैच मीट में वरिष्ठ चिकित्सक हुए शामिल
डॉ. एम.एम. बागड़ी, डॉ. ओ.पी.बी. खत्री, डॉ. नरेश शर्मा (जिंद हरियाणा), डॉ. सोमप्रकाश मेहता (यू.के.), डॉ. ओ.पी. सिन्दोलिया (भादरा), डॉ. जगदीश मुझराल (यू.एस.ए.), डॉ. एस.पी भटनागर (चित्तौड़), डॉक्टर एन.के. गोस्वामी (दिल्ली), डॉ. ऊषा सुभाष (दिल्ली), डॉ. प्रेम राठौड़, डॉ. जगदीश सांखला, डॉ. एम.सी. दाधिच, डॉ. अलखाक अहमद (गुडगांव), डॉ. मनीषा बागड़ी झंवर (सूरत) आदि ने फिफ्थ बैच के डायमंड जुबली बैच मीट में शिरकत की।

मेडिकल कॉलेज से ये प्रोफेसर हुए शामिल
अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. संजय कोचर, डॉ. सोनाली धवन, डॉ. स्वाति फलोदिया, डॉ. भूपेन्द्र शर्मा, डॉ. शंकरलाल झाखड़, डॉ विवके सामौर आदि डॉक्टर्स ने फिफ्थ बैच मीट में कॉलेज की तरफ से शिरकत की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!