NATIONAL NEWS

मेवात गैंग की 1 करोड़ के मिल्क पाउडर की ठगी:वारदात के लिए 2 महीने पहले रेंट पर लिया था गोदाम; 500 किमी पीछा कर पकड़ा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मेवात गैंग की 1 करोड़ के मिल्क पाउडर की ठगी:वारदात के लिए 2 महीने पहले रेंट पर लिया था गोदाम; 500 किमी पीछा कर पकड़ा

दौसा पुलिस ने 1 करोड़ के दूध के पाउडर की ठगी का खुलासा कर दिया है। इस पूरी ठगी को मेवात गैंग ने अंजाम दिया था। ये ठग 30 टन कट्टों से भरा ट्रक दौसा के गोदाम से उसे हरियाणा ले जाने की बजाय झुंझुनूं ले गए। यहां 2 महीने पहले ही इन ठगों ने एक गोदाम किराए पर ले लिया था।

जहां इन कट्टों को ले जा कर रखा था और आगे बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने 500 किमी पीछा करते हुए हाईवे पर करीब 900 CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद दौसा जिले की महुवा, डीएसटी व साइबर सेल ने राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के इलाकों में दबिश देकर 4 ठगों को पकड़ा जबकि 6 नामजद और 2 अन्य फरार हैं।

पुलिस को शक है कि इससे पहले भी आरोपियों ने अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। इसके लिए आगे पूछताछ जारी है।

पुलिस को शक है कि इससे पहले भी आरोपियों ने अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। इसके लिए आगे पूछताछ जारी है।

पहले जानिए मामला क्या था?

दौसा SP वन्दिता राणा ने बताया- 10 जनवरी को अशोक कुमार जाटव निवासी गुलाल कुंड भरतपुर में मामला दर्ज करवाया कि वह महुवा (दौसा) के टिकरी जाफरान स्थित दाऊजी मिल्क फूड फ्रूट्स में मैनेजर है। रिपोर्ट में बताया कि 6 जनवरी को 1200 मिल्क पाउडर लोड करके हरियाणा मिल्क फूड लिमिटेड पेहवा कुरुक्षेत्र के लिए ट्रक से रवाना किया था। इसके बाद ट्रक ड्राइवर माल को लेकर लापता हो गया और उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। मामला दर्ज होने के बाद डिप्टी एसपी प्रेम बहादुर निर्भय तथा थाना इंचार्ज जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया।

4 आरोपी पकड़े 6 अब भी फरार

पुलिस ने ट्रक के रूट को चिन्हित कर 500 किलोमीटर के क्षेत्र में करीब 900 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके बाद 26 जनवरी को पुलिस ने आरोपी हरियाणा के नूह बिछोर निवासी अकरम मेव, साबिर मेव व जुबेर मेव तथा नूह के ही नगीना निवासी साजिद को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्य आरोपी नूह के ही बिछोर निवासी जैद अहमद, साबुद्दीन मेव, राहुल मेव, अलवर नौगांवा निवासी आरिफ मेव, गुढ़ागौढ़जी निवासी कपिल जाट, सतवीर समेत 2 अज्ञात बदमाश फरार हो गए। मुख्य आरोपी जैद अहमद के खिलाफ कई थानों में 21 मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो और वारदात में उपयोग लिया गया ट्रक भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो और वारदात में उपयोग लिया गया ट्रक भी बरामद कर लिया है।

2 महीने पहले किराए पर लिया था गोदाम

पुलिस के अनुसार, अब तक की पूछताछ में गिरफ्तार में आए साजिद और अकरम ने बताया- मेवात गैंग के सक्रिय अन्तर्राज्यीय मुख्य तस्कर जैद अहमद ने ड्राइवर के रूप में राहुल को भेजा था। इसके बाद उसके साथ अकरम और साजिद भी मिल गए। दाउजी मिल्क फेक्ट्री महवा से 1200 बैग (30 टन) मिल्क पाउडर लोडकर जैसे ही राहुल निकला अन्य साथी भी ट्रक में सवार हो गए।

फैक्ट्री से निकलने के बाद सिकंदरा टोल पर आने से पहले ही ट्रक के जीपीएस सिस्टम को बंद कर फास्टैग भी बदल दिया था। इसमें अकरम और साजिद ने मदद की थी। फिर ट्रक को हरियाणा ले जाने के बजाय जयपुर ग्रामीण से आंधी, शाहपुरा, मनोहरपुर व जिला नीमकाथाना से अजीतगढ़ होते हुए झुंझुनू में 2 महीने पहले लिए किराए के गोदाम में शिफ्ट कर लिया। खाली ट्रक को कुशालगढ़ अलवर में खड़ा कर दिया। ताकि पुलिस को भनक ना लगे।

3 राज्यों के 15 जिलों में दबिश दी

पुलिस ने दौसा, अलवर, भरतपुर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण में आंधी, शाहपुरा, मनोहरपुर व नीमकाथाना में अजीतगढ़, शेखावाटी में सीकर, झुंझुनू में गुढ़ागौढ़जी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़ तथा हरियाणा में गुरुग्राम, नोएडा, पलवल व दिल्ली के आसपास कई इलाकों में संदिग्ध आरोपियों की तलाश में दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

वारदात को कुल दर्जनभर आरोपियों ने अंजाम दिया था। इसमें से पुलिस ने 4 को पकड़ लिया है वहीं मास्टरमाइंड जैद अब भी फरार है।

वारदात को कुल दर्जनभर आरोपियों ने अंजाम दिया था। इसमें से पुलिस ने 4 को पकड़ लिया है वहीं मास्टरमाइंड जैद अब भी फरार है।

2 कॉन्स्टेबल की रही विशेष भूमिका

वारदात का खुलासा करने में महुवा डिप्टी एसपी प्रेम बहादुर निर्भय व थाना इंचार्ज जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में 28 पुलिसकर्मियों की टीम को सफलता मिली। जिसमें महुवा थाने के कॉन्स्टेबल बने सिंह व साइबर सेल के अजय परेवा की विशेष भूमिका रही। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!