जयपुर। मैथिल आंगन ने मकर संक्रान्ति का पावन पर्व दान पुण्य रविवार को गलता जी,आमेर व जल महल की पाल पर सड़क किनारे रह रहे गरीब व असहाय की मदद कर मनाया।मैथिल आंगन अध्यक्ष अनीता झा ने बताया कि इस अवसर पर संस्था की ओर से गरीब और असहाय लोगों को गरम कंबल, मोजे, साड़ी बाटे।साथ ही खाने की वस्तुओं में तिल के लड्डू,चावल, दाल,सब्जी व कच्चा राशन सामग्री का वितरण कर शीला माता से सम्पूर्ण प्राणी मात्र के लिए खुशहाली की कामना की।इस दान पुण्य के नेक कार्य में मैथिल आंगन से सचिव रानी झा,कोषाध्यक्ष आराधना मिश्र के साथ अपर्णा झा,विभा मिश्र,सरिता झा,रानी मिश्रा,रेणु मिश्रा,प्रीति मिश्र, रत्ना झा,नेहा झा व अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।










Add Comment