NATIONAL NEWS

मोदी सरकार महिला विरोधी सरकार: राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति मरियम धवले

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि बीकानेर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय मोती भवन त्यागी वाटिका पर आयोजित किया गया। जिसके तहत प्रथम दिन “वर्तमान राजनीतिक हालातों में महिलाओं के समक्ष चुनौतियां” विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम दिन ही जिला कलेक्ट्रेट पर रात्रि चौपाल का आयोजन महिलाओं के सम्मान में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। यह चौपाल दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार बेटियों का अपमान मोदी सरकार बार-बार उनकी इज्जत को तार-तार करते हुए कर रही है इसके खिलाफ महिलाओं के सम्मान में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले ने कहा “मोदी सरकार महिला विरोधी सरकार” है यह सरकार बहन बेटियों के यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण को संरक्षण देने का काम कर रही है इसलिए हम इस सरकार का पुरजोर विरोध करते हैं। चौपाल को राज्य प्रभारी आशा शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अब महिलाओं को रात में भी सड़कों पर उतरने को मजबूर किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन संगठनात्मक संरचना निर्माण और संगठन में अनुशासन पर प्रशिक्षण दिया गया। जिस पर सामूहिक चर्चा करते हुए प्रतिनिधियों ने सवाल पूछे प्रशिक्षण शिविर के दौरान भविष्य के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए यह आह्वान किया गया कि 5 अगस्त को दिल्ली में विशाल राष्ट्रीय कन्वेंशन होगी जिसमें जिसमें माइक्रो फाइनेंस से पीड़ित महिलाएं, दलित, अल्पसंख्यकों पर हमलों से सीधे तौर पर पीड़ित महिलाएं, मनरेगा, मिड डे मील, आशा वर्कर, महिला हिंसा से पीड़ित महिलाओ को लामबंद किया जाएगा। इसके पश्चात 5 अक्टूबर को अखिल भारतीय स्तर की रैली दिल्ली में आयोजित होगी जिसमें राजस्थान से भारी संख्या में महिलाओं को शामिल करते हुए यह आह्वान किया जाएगा कि,”मोदी सरकार, महिला विरोधी सरकार” है मोदी हटाओ, देश बचाओ, महिला बचाओ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!