सप्तक सोसाइटी ऑफ म्यूजिक आर्ट एंड कल्चर द्वारा म्यूजिक फॉर होप एंड हैप्पीनेस सीरीज के एडिशन दो का शुभारंभ किया गया ।
म्यूजिक फॉर होप एंड हैप्पीनेस एफबी लाइव सीरीज में राजस्थान के जाने-माने वायलिन वादक गुलजार हुसैन ने सुरीले व परिपक्व वादन की प्रस्तुति दी। तबले पर महाराज हुसैन एवं गिटार पर बिलाल हुसैन ने संगत की। उन्होंने सांध्य कालीन राग मारू बिहाग में आलाप जोड़ झाला के बाद तीनताल में निबद्ध गायकी अंग में छोटा ख्याल की सुंदर बंदिश तड़पत रैन बिना पिया से कार्यक्रम का आगाज किया।यह संगीत संध्या सीरीज कोरोना संकट के मध्य लोगों में संगीत के माध्यम से जीवन के प्रति सकारात्मक एवं आशावादी बने रहने के प्रयास हेतु शुरू की गई है। कार्यक्रम में विभिन्न फिल्मी गीत प्रस्तुत किए गए। अभिनेता ऋषि कपूर को उनके नगमों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर गुलजार ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत हमारी संस्कृति की आत्मा है तथा इसे संजोना वर्तमान की आवश्यकता है। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ रूचि राजेश गोस्वामी ने आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आगामी 30 जून तक चलने वाली इस सीरीज में देश भर से विभिन्न गायक एवं वादक अपनी अनेकानेक प्रस्तुतियां देंगे।
Add Comment