युवा महोत्सव ‘कस्तूरी 2024’ कल:मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर करेंगी उद्घाटन, 15 फरवरी तक हिंदी तर्क-वितर्क, मीडिया हंट, रंगोली-मांडणा, मेंहदी, नृत्य प्रतियोगिता, फैशन शो और मेले का होगा आयोजन
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में सोमवार को युवाओं के बहुप्रतीक्षित युवा महोत्सव कस्तूरी 2024 का शुभारंभ होगा
कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय, जयपुर में सोमवार को युवाओं के बहुप्रतीक्षित युवा महोत्सव कस्तूरी 2024 का शुभारंभ होगा। डॉ. सौम्या गुर्जर, मेयर, ग्रेटर नगर निगम, जयपुर कस्तूरी 2024 का उद्घाटन सुबह 10ः30 बजे करेंगी।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व प्रतिभा को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस रंगारंग उत्सव में 12 से 15 फरवरी तक महाविद्यालय और अंतर महाविद्यालय स्तर की अनेक प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अंतर्गत हिंदी तर्क-वितर्क, मीडिया हंट, रंगोली-मांडणा, मेंहदी, परवाज- ओपन माइक, थिरक-नृत्य प्रतियोगिता, क्विज, कोड वॉर, मिमिक्री, कुकिंग, डिक्लामेशन (संभाषण), वेस्टर्न डांस, अंग्रेजी-डिबेट, डिजाइन मेनिया, एड मेड, हेयर डू, नुक्कड़ नाटक, फेस पेंटिंग, बैटल ऑफ बैंड्स,जैम (जस्ट ए मिनट), समूह गायन, रसरंग नृत्य प्रतियोगिता के साथ फैशन शो और मेले का आयोजन किया जाएगा।
Add Comment