REPORT By SAHIL PATHAN
यूक्रेन की बिगड़ती स्थितियों के बीच भारतीयों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।इसी कड़ी में विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।इसके साथ ही 24 घंटे की हेल्पलाइन भी प्रारंभ की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों हेतु फ्लाइट्स प्रारंभ की गई है, उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी भारत सरकार विचार कर रही है ताकि वहां से निकलने के इच्छुक भारतीय बच्चों को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके। इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे लोगों की मानसिक स्थिति तथा समस्याओं को समझते हुए उनके द्वारा पूछे गए FAQ ( frequently asked questions )का प्रत्युत्तर देने के लिए भी विदेश मंत्रालय द्वारा हेल्पलाइन के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रूस के द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण की नित नई खबरों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों के परिवारजनों तथा विद्यार्थियों का मनोबल ना टूटे, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। साथ ही साथ इसके लिए विदेश मंत्रालय द्वारा उड़ानों इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वहां फंसे विद्यार्थी जल्द से जल्द अपने देश की ओर लौट सकें। ज्ञातव्य है कि यूक्रेन में राजस्थान सहित देशभर से अनेक विद्यार्थी अध्ययन हेतु गए हुए हैं तथा उनकी सुरक्षा को लेकर भारत सरकार निरंतर कोशिश कर रही है। इसके लिए विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि निकट भविष्य में और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है, ताकि जो छात्र वापस आना चाहते हैं वे आ सकें। साथ ही उन्हें सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं।
Add Comment