यूट्यूब के चैनल जज़्बात रूहानी पर एक बहुत ही अद्भुत आर्ट फेस्टिवल होने जा रहा है। ये आर्ट-फेस्टिवल ,। यह कार्यक्रम एक मिलन है बहुत सी साहित्य और कला की विधाओं का। जैसा कि इसका नाम है धनक इस शो में होंगे ये सात रंग – काव्यधारा ,मुशायरा ,स्पोकन वर्ड ,रैपिंग ,बुक-रीडिंग ,सिंगिंग और कथाकमल(स्टोरीटेलिंग) ।
इस कार्यक्रम में देश विदेश से करीब 25 से 32 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। जिनमे प्रमुख हैं अंतराष्ट्रीय कवि अजातशत्रु ,कवि गायिका और गीतकार आयुषी राखेचा, गीतकार और डायलॉग राइटर रितेश रजवाड़ा और अभिनेता कहानीकार और “इस्कूल” नामक एक्टिंग स्कूल के संस्थापक स्वराज सिंह। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हैं चेयरपर्सन ऑफ़ लोढ़ा फाउंडेशन बेहतरीन कवयित्री मोटिवेशनल स्पीकर एवं समाज सेविका श्रीमती मंजू लोढ़ा,साथ ही इनकी पोती यश्वी लोढ़ा भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। इस तरह ये कार्यक्रम पीढयों को जोड़ कर कला के अलग-अलग रूपों को दर्शाता है।कार्यक्रम के प्रमुख स्पोंसर्स हाउस ऑफ़ अभिनन्दन लोढ़ा ,मेवाड़ी-ऑफिशियल, ऑप्टिमस नुट्रिशन और अपन टुयुशन और सिम्पली नेचुरल बाय निधि वाधवा हैं। इस कार्यक्रम की संरचना की है जज़्बात रूहानी की डायरेक्टर केन्या बेस्ड मनीषा कंठालिया ने और संयोजन सञ्चालन में उनका साथ दिया है उनकी सहयोगी आकृति शर्मा ने।
Add Comment