NATIONAL NEWS

रत्ताणी व्यास परिवारों ने किया डॉ.बीड़ी कल्ला का अभिनंदन, समारोह में कहा-आपका समर्थन मिलेगा तो बीकानेर के विकास के कामों को मजबूती मिलेगी, बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग, कई स्थानों पर किया जनसम्पर्क…

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ.बीड़ी कल्ला का जनसम्पर्क पर जोर-शोर से चल रहा है। आज कई मोहल्लों में लोगों से मिलकर संवाद किया। उनकी बातों को सुना। लोगों ने डॉ.कल्ला के साथ अपने सुझाव साझा किए। जनसम्पर्क की कड़ी में बंगलानगर, सुथारों की गुवाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों में आज सम्पर्क कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। लोगों को विकास कार्यांे का भरोसा दिलाया। साथ ही अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों और राज्य सरकार की उपलब्धियों, योजना के बारे में बताया। कल्ला ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पांच साल में प्रदेश में ऐतिहासिक जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन के लिए शुरू की है। इसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है। निशुल्क दवा योजना के साथ ही ंिचरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आज लोगों के महंगे महंगा इलाज भी फ्री हो रहा है। यह सरकार की देन है। जरुरतमंदों को हर माह खाद्य सामग्री फ्री मिल रही है। बीते पांच साल में बीकानेर में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन के क्षेत्र विकास कार्य कराए हैं।

सम्मान से हूं अभिभूत : डॉ.कल्ला

रत्ताणी व्यास परिवारों की ओर से मंगलवार रात को धर्मनगरद्वार के बाहर स्थित व्यास बागेची में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में रत्ताणी व्यास परिवारों के गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौके पर डॉ.बीड़ी कल्ला ने कहा कि जो सम्मान और प्रेम दिया हैं, उसे अपने हृदय में समेटे हुए हूँ। रताणी व्यास परिवारों में मेरे इतने पारिवारिक और गहरे रिश्ते हैं कि मैं और मेरा परिवार आजीवन आपस अटूट बंधन में बंधे रहेंगे। डॉ.कल्ला ने कहा कि हम सब एक दुसरे के सुख-दुख के साथी हैं। रत्ताणी व्यास परिवार से उनकी धर्मपत्नी ‘शिव कुमारी’ मिली है, जो मेरे सारे संघर्ष और पूरी जीवन यात्रा की ताकत रही।


अपना स्नेह हमेशा बनाए रखना… सम्मान से अभिभूत डॉ.कल्ला ने कहा कि रत्ताणी व्यास परिवार का आशीर्वाद हमेशा इस महादेव भगत पर रखना ताकि बीकानेर के सदभाव और विकास के कामों में मजबूती देता रहूँ।

यहां भी हुआ अभिनंदन

जनसम्पर्क के दौरान डॉ.बीड़ी कल्ला का गोगागेट में नायकों के मोहल्ले में क्षेत्र के लोगों ने अभिनंदन किया।
गंगाशहर थाने के पीछे के मोहल्ले में लोगों का मान-सम्मान मिला। आमजन डॉ.कल्ला को स्नेह देते हुए सर्मथन का भरोसा दिलाया।
बंगला नगर में लोगों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया।

आमजन का आभार…
सुथारो की गुवाड़ में कार्यक्रम में आमजनों ने उत्साह दिखाया। इस अवसर पर डॉ.कल्ला ने कहा कि नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूं। धरनोक पुरोहित परिवार के बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। धरनोक पुरोहित परिवार ने स्नेह और प्रेम, सम्मान और समर्थन दिया।

उपाध्याय परिवार ने किया सम्मान
जनसम्पर्क के दौरान रतन लाल जी उपाध्याय व परिवार की ओर से बीड़ी कल्ला का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। अशोक उपाध्याय पार्षद, सुशील सुथार वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता सोहन जी चौधरी, किशन जोशी, नरेश जोशी, शिव जोशी (अन्नपूर्णा ) सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!