बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान में अपनी आहुति देने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बीकानेर संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय में कलात्मकता के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया।
मेहंदी प्रतियोगिता में 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।जिसका अवलोकन प्रो. इंदिरा गोस्वामी के द्वारा किया गया, प्रो. इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि दुनिया की आधी आबादी का नेतृत्व महिलाएं करती है और हमारा महाविद्यालय बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा कन्या महाविद्यालय होने के नाते महिलाओं और बालिकाओं में मतदान के लिए जन जागृति का कार्य कर रहा है ताकि मतदान में अपने 100% भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
स्वीप प्रभारी प्रोफेसर शशि वर्मा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने आसपास व परिवार में महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। डॉ अमृता सिंह व डॉ सुनीता बिश्नोई के निर्देशन में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
डॉ सीमा व्यास व डॉ आरती गुर्जर ने मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।
जिसमें प्रथम स्थान संजना सुथार बी.ए.प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान सविता हटीला बीए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान कुसुम सुथार बीए सेकंड ईयर व पूजा सांसी बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। वही सांत्वना पुरस्कार प्रियंका भादू व सिमरन सोनिवाल ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता कमेटी की छात्राएं शालू गहलोत ,विजयलक्ष्मी मेघवाल, रुखसार बानो आदि छात्राओ बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Add Comment