राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे
” खेल सप्ताह “के तहत आज दिनांक 9 जनवरी 2024 को आउटडोर खेलों में कबड्डी व फुटबॉल तथा इंडोर खेलों में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं की शुरुआत कबड्डी प्रतियोगिता से की गई जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य डॉक्टर नंदिता सिंघवी तथा खेल प्रभारी डॉक्टर शशि बीदावत ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें जीतने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी ।
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर सीमा ओझा , डाक्टर अंजली शर्मा व डॉक्टर संगीता रचयिता के नेतृत्व में किया गया ।
इस प्रतियोगिता की विजेता टीम “रानी पद्मिनी” टीम रही जिसकी कैप्टन कांता कुमारी थी वही उपविजेता टीम ” रानी लक्ष्मीबाई ” टीम रही जिसकी कैप्टन सुमन बिश्नोई थी।
द्वितीय प्रतियोगिता” फुटबॉल प्रतियोगिता ” शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में डॉक्टर एच एम देवड़ा ,डॉ रविंद्र शर्मा व डॉक्टर विजय लक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें विजेता टीम ” स्टार टीम “रही जिसकी कैप्टन इंदिरा बिश्नोई थी वहीं रनर अप टीम “पृथ्वी टीम “रही जिसकी कैप्टन पूनम थी।
तृतीय प्रतियोगिता “शतरंज प्रतियोगिता ” का आयोजन डॉ मोनिका खेत्रपाल ,डॉ वीणा पुरोहित ,डॉ अंजू सांगवान व ओजस्वी के नेतृत्व में किया गया।
इस प्रतियोगिता की विजेताओं में प्रथम स्थान ईशा पुरोहित द्वितीय स्थान भानु मेहरा व तृतीय स्थान श्रुति पुरोहित ने प्राप्त किया।
सभी प्रतियोगिताओं के पश्चात छात्राओं को जलपान दिया गया ।
Add Comment