बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय बीकानेर में आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को क्लस्टर कैंप का आयोजन किया हुआ जिसने स्वीप टीम डॉ शशि वर्मा ( प्रभारी ) , डॉ विजय लक्ष्मी , डॉ अमृता सिंह , डॉ सुनीता बिश्नोई उपस्थित रहीं । सुपरवाइजर श्री महावीर प्रसाद बी एल ओ, श्री लक्ष्मण नाथ सिध ,श्री पवन बिश्नोई , श्री महेश गहलोत , श्री राम स्वरूप कड़वासरा भी उपस्थित रहे ।
219 विद्याथियो को voter id में नाम जोड़नें हेतु प्रेरित जानकारी प्रदान की गई।
अनेक विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए । “अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव ” में चुने गए “मिस्टर बीकाणा 2024” और यूथ आइकॉन महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ श्रीकान्त व्यास ने विद्यार्थियों से वोटर आईडी में अपना नाम जुड़वाने और वोट डालने की अपील की।
Add Comment