आज दिनांक 7-3-2022 को राजकीय माध्यमिक विद्यालय सादुलगंज बीकानेर मे भव्य वार्षिक उत्सव उत्कृष्ट विधार्थी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
आयोजन की जानकारी देते हुए शाला प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार आचार्य ने बताया की समारोह मे विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त सयुक्त निदेशक श्री विजय शंकर जी आचार्य, वार्ड पार्षद श्री मनोज जी विशनोई, ACBO श्रीमति कान्ता चौधरी, UCEEO श्रीमति नाजिमा अजीज, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा श्री भंवर लाल जी शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा श्री सुनील जी बोडा साहब भामाशाह प्रतिनिधित्व निशिता सुराणा, संध्या जी दम्माणी,समाज सेवी डाक्टर अर्पिता गुप्ता तथा विद्यालय विकास समिति के श्री जयनरायण जी थे, कार्यक्रम मे अतिथियों विद्यालय मे गत सत्र मे कक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एवं रिजल्ट देने वाले अध्यापको को पुरस्कृत किया गया।
विधार्थियों को संबोधित करते हुए श्री विजय शंकर जी आचार्य ने बताया की वार्षिक उत्सव का आयोजन विधार्थियों के सर्वागीण विकास मे सहायक है,
श्रीमति कान्ता जी चौधरी ने बताया शाला स्टाफ और छात्रों का आपसी सामंजस्य छात्रों के अध्यन मे सहायक है।
पार्षद श्री मनोज विशनोई ने संबोधित करते हुए विद्यालय विकास मे हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
छात्रों को संबोधित करते हुए भंवर लाल जी शर्मा ने बताया छात्रों को सफलता के लिए किसी शार्टकट खोजने की जरूरत नहीं उन्हे मेहनत के भरोसे सफलता प्राप्त हो जाएगी
श्रीमति नाजिमा अजीम जी ने विधार्थियों को स्वाध्याय पर प्रभावी प्रकाश डालते हुए बताया जो छात्र स्वयं पढते है उनके सामने जो कठिनाई आती है वह अध्यापक से समझ कर हल करे , और अपनी कार्य क्षमता को बढाये।
श्री सुनील जी बोडा ने संबोधित करते हुए कहा विधालय विकास मे विभागीय स्तर पर हर छात्रों तथा अध्यापको का हर संभव सहयोग करने के लिए हर समय तैयार रहूँगा।
शा शिक्षक राजेन्द्र व्यास ने विद्यालय विकास तथा प्रतिवेदन की जानकारी दी
कार्यक्रम को शाला स्टाफ श्रीमति शान्ता शर्मा, सरिता पिंजानी, भूराराम भादू, भगवान सिह बारठ, शान्ति आचार्य, गोविन्द जोशी, निरमा मीणा ने संबोधित किया।
कार्यक्रम मे सास्कृतिक आयोजन श्रीमति पदमा कच्छावा, भावना मक्कड, ममता शिवराज, स्नेहलता भादू, मीनाक्षी खत्री के नेतृत्व मे हुआ।
कार्यक्रम की साजसज्जा रेखा रानी , हेमंत शर्मा, मोनिका तिवाडी की देखरेख मे हुआ।
प्रधानाध्यापक श्री दिनेश कुमार जी आचार्य ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय मे राऊण्ड टेबल संस्था द्वारा 2 कमरो की स्वीकृति जारी हो चुकी है जो अतिशीघ्र निर्मित होगे।
शाला की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती लीलावती जी अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन विनय हर्ष ने किया।
Add Comment