08 से 13 जनवरी तक होंगी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं
बीकानेर, 08 जनवरी।राजकीय विधि महाविद्यालय में सोमवार को खेल सप्ताह का आगाज हुआ।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भगवान राम बिश्नोई ने बताया कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से व्यक्तित्व में सर्वांगीण विकास करने एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की भावना के साथ सोमवार को महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ।
खेल प्रभारी एवं महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ किशन लाल ने बताया कि महाविद्यालय में 8 से 13 जनवरी तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा एवं अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।डॉ किशन लाल ने बताया कि प्रथम दिवस महाविद्यालय प्राचार्य डॉ भगवान राम बिश्नोई द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया एवं प्रथम दिवस पर कैरम,शतरंज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Add Comment