2 पुरस्कारों के नियमों में आंशिक संशोधन
बीकानेर, 22 सितम्बर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 तथा 2021-22 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पुरस्कारों के आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2023 है, इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने बताया कि साहित्यकारों के व्यापक हित को देखते हुए अकादमी के उक्त तीन वर्षों के पुरस्कारों के तहत जवाहरलाल नेहरू राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार तथा रावत सारस्वत साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार के पूर्व में जारी आवेदन नियमों में आंशिक संशोधन किया गया है। अब जवाहरलाल नेहरू राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार में डिमाई साईज की कम से कम 32 पृष्ठों की पुस्तक तथा रावत सारस्वत साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार हेतु भी डिमाई साईज की कम से कम 32 पृष्ठों की पत्रिका स्वीकार की जाएगी। इसके साथ ही सभी पुरस्कारों के नियमों व प्रपत्रों की जानकारी अकादमी की वेबसाइट https://artandculture.rajasthan.gov.in/rbssa तथा अकादमी फेसबुक Rajasthani Bhasha Sahitya से व अकादमी कार्यालय से भी कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।
Add Comment