अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना हेरोइन तस्करी
बीकानेर में सीमा पार से 300 करोड़ की तस्करी का मामला, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़ी जाएगी तस्करी की लड़ाई, पाक तस्करों को पकड़ने के लिए ली जाएगी इंटरपोल की मदद, नार्को टेरेरिज्म को बढ़ावा देने वाले तस्करों के खिलाफ तैयार होगा डोजियर, एनसीबी की ऑपरेशनल यूनिट को तीन राज्यों में किया सक्रिय
Jaipur- राजस्थान से उठी मांग का देशभर के दिव्यांग वकीलों को मिलेगा लाभ, नोटेरी पब्लिक की नियुक्ति में दिव्यांग वकीलों को अनुभव में 3 साल की छूट, राजस्थान के विधि विभाग ने केन्द्रीय विधि विभाग को मामलो में की थी अनुशंषा,नोटेरी अधिनियम 1952, नोटेरी नियम 1956 के नियम 3 के तहत उठी थी मांग, केन्द्रीय विधि विभाग ने इस संबंध में जारी की अधिसूचना, दिव्यांग अधिवक्ताओं को अब 7 साल में ही हो सकेगी नोटरी पब्लिक की नियुक्ति
Bikaner- ब्लैक फ़ंगस का कोहराम जारी, एक और मरीज़ की गयी जान, अब तक 9 लोग की जान ले चुका ब्लैक फ़ंगस, अब तक मरीज़ों का आंकड़ा पहुंचा 68, पीबीएम हॉस्पिटल के दोनों वार्ड हुए फुल, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही कर रही मॉनिटरिंग
Karauli- लॉकडाउन में उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां,
राशन की दुकानों पर लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही अवहेलना, बिना मास्क लगाए राशन डीलर बेच रहे सामान, पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे लोग
Banswara- 60 दिन बाद सबसे कम पॉजिटिव मरीज, महज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, 976 लोगों की हुई थी कोरोना की जांच, शहर में पहली बार एक भी संक्रमित मरीज नहीं आया,
जिले में 25 दिनों से लगातार संक्रमण हो रहा कम
Jaipur- ऑनलाइन क्लास में अश्लील वीडियो प्ले होने से जुड़ा मामला,
पूरे मामले में अब अभिभावकों की हुई दो फाड़, अभिभावकों के एक गुट ने दूसरे गुट पर लगाया आरोप, कहा- कुछ बाहरी लोग इस मामले को तूल देने में लगे, जबकि स्कूल अभिभावक संघ और स्कूल प्रशासन के बीच हो चुकी वार्ता,विद्यार्थी और शिक्षक पर कार्रवाई नहीं करने का दिया गया आश्वासन, पूरे मामले में स्कूल प्रशासन ने अपनी गलती की थी स्वीकार,
पहले दिन वीडियो प्ले होने के बाद स्कूल प्रशासन को की गई थी शिकायत, लेकिन लगातार दो दिन तक क्लास में अश्लील वीडियो हुआ था प्ले
भोपालगढ़ Jodhpur- सीएम गहलोत क्षेत्र की 4 सड़कों का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास, चारों सड़कों पर 8 करोड़ 77 लाख रुपये होंगे खर्च, बासनी हरिसिंह-मानकपुर,पालड़ी रानावता-आसंडा, सुरपुरा हिंगोली, लवारी, मंगेरिय-ढंढोरा सड़कों का होगा शिलान्यास, सड़कों की स्वीकृति में स्थानीय कांग्रेस नेताओं के प्रयास लाए रंग
Banswara- सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने की कार्रवाई,
4 पिकअप जीप को पुलिस ने पकड़ा, जीप में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 16 बैल,पुलिस ने इन बैलों को तस्कारों के कब्जे से छुड़ाया, चार तस्करों को भी किया गिरफ्तार, बांसवाडा से गुजरात ले जाया रहा था बैलों को
खाजूवाला Bikaner- भारत-पाक सीमा से हेरोइन सप्लाई मामला,
BSF IG ने मौके पर पहुंचकर देखा घटना स्थल, राजस्थान से दिल्ली तक शुरू किया गया सर्च ऑपरेशन, पकड़े गये दों सप्लायर को किया कोर्ट में पेश,दोंनो हेरोइन तस्कर 7 दिन के लिए रिमांड पर, अंतर्राष्ट्रीय अपराधियों के खिलाफ DG ने दिए डोजियर बनाने के आदेश
Jaisalmer के खुहड़ी में सड़क हादसा
ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत, एक बाइक सवार की मौके पर मौत, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, बीकानेर के निवासी है दोनों मृतक, थानाधिकारी घेवरराम ने दी जानकारी
Alwar: मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचे जितेंद्र सिंह
टीकाराम जूली, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा भी हैं मौजूद, 36 लाख की 4 एम्बुलेंस, बेड और पोर्टेबल एक्सरे मशीन सौंपी गई, खेड़ली, कठूमर, रामगढ़ CHC का भी करेंगे दौरा
Pali के रोहट से खबर
रोहट क्षेत्र में 15 घंटों से विद्युत आपूर्ति गुल, कल शाम 7 बजे के बाद तेज अंधड़ के बाद हुई विद्युत आपूर्ति ठप, तेज हवा की वजह से कई जगहों पर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त, 15 घंटो बाद भी नहीं हो पाई विद्युत आपूर्ति सुचारु
CoronaUpdate: देश में आज भी कम हुए कोरोना के मरीज
24 घंटे में देश में 1,14,460 नए कोराना मरीज मिले, 24 घंटे में देश में 2677 मरीजों की कोरोना से मौत, 24 घंटे में देश में 1,89,232 कोरोना मरीज ठीक हुए
Jaipur: सेंट्रल-विस्टा, एमएलए फ्लैट्स पर बयानबाजी तेज
अब महेश जोशी ने साधा भाजपा पर निशाना, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा- ‘सेंट्रल-विस्टा से एमएलए फ्लैट्स की तुलना बेमानी’, ‘जनता को वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन देने में पूरी तरह फैल रही मोदी सरकार’
Kolkata में BJP ऑफिस के सामने मिले क्रूड बम
फलों की टोकरी में मिले 51 क्रूड बम, बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद, सभी क्रूड बम किए गए डिफ्यूज
UttarPradesh में सियासी उथल-पुथल तेज
राज्यपाल आनंदीबेन से मिलेंगे राधामोहन सिंह, सुबह 11 बजे लखनऊ में होगी मुलाकात, योगी कैबिनेट में फेरबदल संभव
UttarPradesh से इस वक्त की बड़ी खबर
अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को किया गिरफ्तार, आरोपी ऋषि शर्मा पर घोषित था 1 लाख रुपए का इनाम
Report by : sahil pathan
Add Comment