NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Bharatpur: प्रशासन शहरों के संग अभियान आज से
भरतपुर में पहले दिन 500 लोगों को मिल सकते हैं पट्टे, आज से जिले में होगा अभियान शुरू, प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल आज आएंगे भरतपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान की करेंगे शुरुआत
Dholpur: पार्वती के जंगलों में गंभीर अवस्था में घायल मिला युवक
यूपी के जगनेर से कल अगवा करने की जानकारी, पेट में गोली मारकर युवक को किया गया घायल, गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती, कंचनपुर थाना इलाके के पार्वती के जंगलों की घटना
Nagaur डीडवाना: लाडनूं में देर रात ट्रेन से कटकर एक युवक ने की आत्महत्या
देर रात खानपुर फाटक के पास की बताई जा रही घटना, युवक की पहचान मोहम्द अकरम सुजानगढ़ के रूप में हुई, लाडनूं पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में, परिजनों के आने के बाद किया जाएगा पोस्टमार्टम

संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, संसद पहुंचकर पीएम मोदी ने बापू को दी श्रद्धांजलि

Barmer बायतु: बाइक सवार ने बेल को मारी टक्कर
बाइक सवार की मौके पर ही हुई मौत, NH पर हरदम रहता है आवारा पशुओं का जमावड़ा, शव को रखवाया बायतु CHC की मोर्चरी में, बायतु थाना क्षेत्र के NH25 पेट्रोल पंप के पास की घटना
Dausa बांदीकुई: निर्माणाधीन दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस-वे के समीप मिला शव
हाइटेंशन बिजली पोल पर लटका मिला शव, ग्रामीण हत्या की जता रहे आशंका,कोलवा थाना पुलिस को दी सूचना, पुलिस मौके के लिए हुई रवाना
Dholpur: आज से शुरू हो रहा प्रशासन शहरों के संग अभियान हुआ स्थगित
पंचायत चुनाव को लेकर अभियान किया गया स्थगित, लोगों को पट्टा वितरण के लिए आज से शुरू होना था अभियान, एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने दी जानकारी
Sikar: नीमकाथाना में पैंथर आने का मामला
युवक को पैंथर के ले जाने की सूचना निकली अफवाह, युवक को पैंथर ले जाने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन, पूरी रात युवक की तलाश में जारी रहा रेस्क्यू, सुबह युवक मिला सकुशल, गणेश्वर के चोखला की ढाणी का मामला
Bharatpur: प्रशासन शहरों के संग अभियान आज से
भरतपुर में पहले दिन 500 लोगों को मिल सकते हैं पट्टे, आज से जिले में होगा अभियान शुरू, प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल आज आएंगे भरतपुर, प्रशासन शहरों के संग अभियान की करेंगे शुरुआत
Dholpur: पार्वती के जंगलों में गंभीर अवस्था में घायल मिला युवक
यूपी के जगनेर से कल अगवा करने की जानकारी, पेट में गोली मारकर युवक को किया गया घायल, गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती, कंचनपुर थाना इलाके के पार्वती के जंगलों की घटना
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117वीं जयंती आज
विजय घाट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पीएम मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धाजंलि दी
Kota: प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग राजेश यादव आज कोटा में
कोटा के जिला प्रभारी सचिव हैं राजेश यादव, प्रशासन शहरों के संग-प्रशासन गांवों के संग अभियान में होंगे शामिल, शिविरों में भाग लेकर व्यवस्थाओं का करेंगे निरीक्षण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती आज, राजघाट पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, सीएम केजरीवाल ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती आज, राजघाट पहुंचीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सोनिया गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

Jaipur: परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी का जन्मदिन आज
मित्र और शुभचिंतक दे रहे हैं जन्मदिन की शुभकामनाएं, फिलहाल घर पर ही स्वास्थ्य लाभ रहे हैं सोनी, बीते दिनों ही हुई है उनकी एंजियोप्लास्टी
Baran में पानी की टंकी पर चढ़े मां-बेटे
CMHO ऑफिस के पास पानी की टंकी पर चढ़े मां और बेटा, संपत्ति विवाद में कार्रवाई नहीं होने का लगाया आरोप, शहर के लंका कॉलोनी निवासी बताये जा रहे दोनों, कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची
Baran छीपाबड़ौद: राज्य मंत्री टीकाराम जूली का दो दिवसीय दौरा
6 अक्टूबर को छीपाबड़ौद की ग्राम पंचायत दीगोद, खालसा और छबड़ा की ग्राम पंचायत गूगोर में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का करेंगे निरीक्षण, वहीं दूसरे दिन 7 अक्टूबर को जयपुर के लिए करेंगे प्रस्थान
Jaipur: खान विभाग में व्यापक तबादले
कुल 146 कार्मिकों को किया गया इधर-उधर, 38 फोरमैन, 5 सर्वेयर, 8 मानचित्रकार, 76 मंत्रालयिक कर्मचारी, 2-2 विद्युतकार,पम्प ऑपरेटर, 16 वाहन चालक व 8 अन्य कार्मिकों के तबादले
Jaipur: अवैध बजरी पर कार्रवाई जारी
खान विभाग की टीम ने कार्रवाई की, अवैध बजरी से भरे 4 वाहन किए जब्त, जब्त वाहनों से वसूला 6 लाख रुपए जुर्माना
Rajasthan के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा भिवाड़ी में, भिवाड़ी 124, अजमेर 95, अलवर 62, जोधपुर 76, कोटा 108, पाली 64 और उदयपुर में 47

भणियाणा: 46.21 लाख की ठगी के आरोपियों की रिमांड अवधि 4 दिन और बढ़ी

भणियाणा पुलिस ने किया 3 आरोपियों को किया था गिरफ्तार, क्यूनेट कम्पनी में करोड़पति बनाने का झांसा देकर ठगे थे 46-21 लाख रुपये, रघुवीरदास, अजय मुंड , उगमाराम उर्फ कैलाश को जोधपुर से किया था गिरफ्तार, जिला एसपी जैसलमेर अजयसिंह के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी, भणियाणा थानाधिकारी खेताराम गोदारा कर रहे रीखेताराम गोद मामले की जांच

Jaipur : RTO राकेश शर्मा का तबादला

करीब 9 महीने के कार्यकाल में शर्मा ने छोड़ा था प्रभाव, उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू करवाना, प्रदेश में जयपुर पहला ऐसा शहर, जहां ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक से ट्रायल शुरू हुई, राकेश शर्मा के कार्यकाल में ही पहली बार झालाना, विद्याधर नगर और जगतपुरा में लगे कैमरे, RTO ऑफिस में दलालों के नेटवर्क को भी उन्होंने तोड़ा, रीट भर्ती परीक्षा में भी राकेश ने किया यादगार काम

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!