NATIONAL NEWS

राजस्थान अब तक सार समाचार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Jaipur दूदू: सीएम अशोक गहलोत के संभावित दौरे की सूचना
सीएम विजिट को लेकर प्रशासन की अलर्ट तैयारी, प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर सभी अलर्ट, दूदू ADM राजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे मौजमाबाद में, 29 अक्टूबर को मौजमाबाद के बोराज में है शिविर का आयोजन

Jaipur: सीएम गहलोत गांधी आश्रम से हुए रवाना, हैलीपेड के लिए रवाना हुए सीएम

राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021
CTET 2021 के अभ्यर्थियों के लिए खबर, CTET 2021 के ऑनलाइन आवेदन में किया जा सकता सुधार, आज से कर सकेंगे सुधार के लिए एप्लाई, 3 नवंबर है फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट
Bikaner: सीएम अशोक गहलोत का कल श्रीडूंगरगढ़ आने का सम्भावित कार्यक्रम
लाखासर में प्रशासन गांवों के संग अभियान का करेंगे निरीक्षण, सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा, कलेक्टर नमित मेहता जुटे तैयारियों में
Kota: घूसखोर तत्कालीन सहायक जेलर को 3 साल की सजा
आरोपी जेलर विनोद शर्मा पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया, साल 2012 में ली थी 2 हजार रुपए की रिश्वत, छबड़ा जेल में कैदी को परेशान नहीं करने की एवज में मांगी थी रिश्वत
Jalore: राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई आज क्षेत्र के दौरे पर
विरावा में पंचायत गांवों के संग अभियान का लिया जायजा, विभागवार अभियान में किया निरीक्षण,ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
समीर वानखेड़े को हाईकोर्ट से थोड़ी राहत
वानखेड़े की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट का आदेश, वानखेड़े की गिरफ्तारी से पहले देना होगा नोटिस, गिरफ्तारी से पहले 3 दिन का नोटिस देना होगा
Jodhpur ओसियां: पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन
आज हुई बाहरवें की रस्म हुई पूरी, महिपाल मदेरणा का नहीं है बेटा, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा और रूबल मदेरणा ने निभाया फर्ज, पगड़ी की रस्म की पूरी
Jaipur दूदू: सीएम अशोक गहलोत के संभावित दौरे की सूचना
सीएम विजिट को लेकर प्रशासन की अलर्ट तैयारी, प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर सभी अलर्ट, दूदू ADM राजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे मौजमाबाद में, 29 अक्टूबर को मौजमाबाद के बोराज में है शिविर का आयोजन
Nagaur लाडनूं: चलते टैंकर के टायर में लगी आग
टैंकर में पेट्रोल व डीजल भरा हुआ था, लाडनूं व डीडवाना से दमकल पहुंची मौके पर, टायर में लगी आग पर पाया काबू, अजमेर से सुजानगढ़ जा रहा था तेल का टैंकर, लाडनूं व डीडवाना पुलिस पहुंची मौके पर, मींडासरी गांव के पास की घटना
राजस्थान हाईकोर्ट को दो नए जज मिले
कुमारी रेखा बोराणा और समीर जैन राजस्थान हाईकोर्ट जज नियुक्त, केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश, राजस्थान में कुल 30 हुई जजों की संख्या
केंद्र सरकार ने 7 जजों की नियुक्ति के संबंध में जारी किया आदेश
वहीं एक जज का किया गया तबादला, राजस्थान हाईकोर्ट को मिले दो नए जज, वहीं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को मिले 5 नए जज, साथ ही 1 जज का आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट किया गया तबादला
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को मिले 5 जज
राजस्थान को मिले दो जज वहीं एक जज का तबादला, आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट से तेलंगाना हाईकोर्ट में हुआ है तबादला
Kota: UDH मंत्री धारीवाल का कल का जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
ऋषभदेव मंदिर में पूजा-अर्चना में रहेंगे मंत्री धारीवाल, 30 अक्टूबर को है UDH मंत्री धारीवाल का बर्थडे, हालांकि मंदिर जाकर सादगी से ही जन्मदिन मनाते हैं धारीवाल
राहत की खबर,हड़ताल स्थगित
UDH सेवा के कनिष्ठ अभियंताओं की हड़ताल स्थगित, UDH मंत्री शांति धारीवाल के आश्वासन के बाद स्थगित, 20 नवंबर तक दिया UDH मंत्री ने आश्वासन, कनिष्ठ अभियंता कर रहे पदोन्नति की मांग
Nagaur मकराना: युवक ने 10 वर्षीय बच्चे के पैर पर कुल्हाड़ी से किया वार
कमल रैगर बकरियां चराने गया था खेत पर, खेत पर मौजूद मुकेश रैगर पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप, परिजन घायल हालत में लेकर गए गच्छीपुरा अस्पताल, मकराना के ग्राम रामसिया की घटना
Jaipur: निर्माणाधीन मकान गिरने की सूचना
निर्माण नगर में मकान गिरने की मिल रही सूचना, करणी विहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला, पुलिस और सिविल डिफेंस मौके लिए हुई रवाना
Jaipur: करणी विहार थाना इलाके में निर्माणाधीन मकान गिरने की सूचना
मलबे में 2 मजदूरों के दबने की सूचना, सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची मौके पर
Kota: चलती कार में लगी आग
चालक ने कार से कूदकर बचाई अपनी जान, देखते ही देखते जलकर खाक हुई कार, कोटा निवासी कार चालक दिनेश जा रहा था बारां, नेशनल हाईवे 27 पर कैथून के पास हुआ हादसा
अजित पवार के रिश्तेदार के घर ED की छापेमारी
मुंबई और पुणे में अजित पवार के रिश्तेदार के घर छापा, स्टेट कॉ-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में ED की छापेमारी, अजित पवार के रिश्तेदार जगदीश कदम के घर छापेमारी
Bharatpur बयाना: जमीन की मेड़ तोड़ने को लेकर विवाद में भिड़े 2 पक्ष
1 पक्ष की 6 महिलाओं सहित 9 लोग घायल, घायलों को एम्बुलेन्स की सहायता से CHC में कराया भर्ती, 3 महिलाओं सहित 6 घायलों को भरतपुर किया रैफर, कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव नगला चिम्मन की घटना
Bundi नैनवां: फर्जी पुलिस बनकर की अवैध वसूली
नैनवां-दियाली हाईवे रोड पर रात्रि में की अवैध वसूली, पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को लिया हिरासत में, अवैध बजरी के परिवहन चालक से की चौथ वसूली
बात भरतपुर जिला भाजपा की
भाजपा में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक-ठाक, आज उसका देखा गया उदाहरण भी, भाजपा के कभी सैंकड़ों कार्यकर्ता होते थे एकत्रित, लेकिन इस बार भाजपा ज्ञापन में नहीं कर पा रही कार्यकर्ता एकत्रित
राहत की खबर,हड़ताल स्थगित
UDH सेवा के कनिष्ठ अभियंताओं की हड़ताल स्थगित, UDH मंत्री शांति धारीवाल के आश्वासन के बाद स्थगित, 20 नवंबर तक दिया UDH मंत्री ने आश्वासन, कनिष्ठ अभियंता कर रहे पदोन्नति की मांग

REPORT BY SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!