Bikaner: शिव वेली में डकैती
अमेजन कोरियर ऑफिस में 5 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, 5 लाख रुपए लूटकर हुए फरार, काउंटर पर बैठे कर्मचारी को सरिए से किया घायल, गंगाशहर थाना इलाके की घटना
देश में कोरोना के नए वेरिएंट Omicorn की दस्तक
देश में अब तक 21 लोग कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित,महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 और नए केस,कुल 8 केस,राजस्थान में 9 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए,पिंपरी में 6,पुणे में एक मरीज में ओमिक्रॉन की पुष्टि
Nagaur मेड़तासिटी: SHO मेड़तारोड की टीम की पोक्सो एक्ट के प्रकरण में कार्रवाई
इंस्टाग्राम पर पहले की दोस्ती, नाबालिगा के फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार, SP अभिजीत सिंह के निर्देशन में की कार्रवाई, नाबालिगा के फोटो अपलोड करने व अपने पास बुलाकर रखने के आरोप
Jodhpur: रुपए नहीं लौटाने पड़े इसलिए बन गया साधु
अपहरण की रची थी झूठी कहानी, संत बनकर रहने लगा अधेड़, कुड़ी थाना पुलिस ने ढूंढ़ निकाला अधेड़ को, परिजनों ने अपहरण की जताई थी आशंका
राज्य वित्त आयोग की बैठक कल
कल भरतपुर में दोपहर 2.30 बजे होगी बैठक, नगर निगम भरतपुर में है बैठक, संभाग के सभी नगर निकाय अध्यक्ष और आयुक्त रहेंगे मौजूद, चेयरमैन प्रद्युमन सिंह,सदस्य अशोक लाहोटी,लक्ष्मण सिंह रावत लेंगे बैठक, नगर निकायों के लेखा-जोखा पर होगी चर्चा
Pali के मारवाड़ जंक्शन से बड़ी खबर
कंटालिया गांव में मां और बेटी का घर में मिला शव, बगड़ी थाना पुलिस पहुंची मौके पर, DYSP हेमंत जाखड़, बगड़ी SHO जीतसिंह पहुंचे मौके पर, जानकार सूत्रों के अनुसार, 2 दिन पूर्व के बताया जा रहे मां और बेटी के शव
वैक्सीन के एक और डोज पर कल बड़ी बैठक
कोरोना वैक्सीनेशन पर कल NTAGI की बैठक, कम इम्युनिटी वालों को एक और डोज देने पर होगी चर्चा – सूत्र, बच्चों को वैक्सीनेशन पर भी होगी बैठक में चर्चा – सूत्र
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को छोड़ा गया
हिरासत में लेने के बाद छोड़ा गया जैकलीन फर्नांडीज को, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को फिर समन भेजेगा ईडी, जैकलीन को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया
Alwar: MIA थाना क्षेत्र की 5 वर्षीय बालिका अस्पताल में भर्ती
जिला SP तेजस्वनी गौतम अस्पताल पहुंची, परिजनों ने बाइक सवार द्वारा टक्कर मारने की बात कही, लेकिन चिकित्सक मामले को मान रहे संदिग्ध, SP बोली-“जांच कर रहे हैं सेक्सुअल असॉल्ट हुआ तो कार्रवाई करेंगे”
Alwar: सरिस्का में पर्यटकों की पौ बारह
अब आये दिन टाइगर की हो रही है साइटिंग, आज भी एसटी 9 के कई बार हुए दीदार, पर्यटकों ने की जमकर मस्ती, तश्वीरें कैमरों में हुई कैद, सदर गेट के पास ही हुई साइटिंग
Baran छीपाबड़ौद: पंचायती राज चुनाव के बहिष्कार का दौर जारी
अब तुमड़ा गांव के लोगों का भी फूटा गुस्सा, पिछले 15 सालों से गंदगी के बीच से निकलने को मजबूर ग्रामवासी, छीपाबड़ौद उपखंड समेत 3 गांव दे चुके चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
Kota दौरे पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने की मुलाकात, संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुये मंत्री ने लिया फीडबैक, दवा, चिकित्सकीय उपकरणों,ऑक्सीजन प्लांट को लेकर लिया फीडबैक
Bharatpur के प्रभारी मंत्रियों का संयोग
पहले गोविंद की नगरी के प्रभारी, तो अब मदन मोहन की नगरी के प्रभारी, सबसे खास बात यह कि दोनों ही गिरिराज जी के अनन्य भक्त, चाहे बात महेश जोशी की या फिर रमेश मीणा की
Bharatpur: पुलिस का एक शाम जवानों के नाम संगीत संध्या कार्यक्रम
कार्यक्रम में IG प्रसन्न खमेसरा,कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद, गजल गायक उस्ताद अहमद हुसैन व उस्ताद मोहम्मद हुसैन दे रहे प्रस्तुति, पुलिस परेड ग्राउंड में हो रहा आयोजन
Pali: 18 किलो अवैध गांजे सहित एक आरोपी गिरफ्तार, सादड़ी थानाधिकारी ने की कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने की पुष्टि
Jhunjhunu सुल्ताना: सोलाना गांव के कुएं में मिला नर कंकाल
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, कंकाल का करवाया गया पोस्टमार्टम, डीएनए के लिए भेजा जाएगा सैम्पल, मोटर बदलने कुएं में उतरे मजदूर को दिखा कंकाल
Pali में अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
खिवान्दी बस स्टैंड से युवक को किया गिरफ्तार, सुमेरपुर थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने की कार्रवाई, पाली एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में चल रहा विशेष अभियान
Jaipur: मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने ली आज रोज सोसायटी की बैठक
मुख्य सचिव आवास पर ली सोसायटी की AGM की बैठक, AGM में सोसायटी की सालाना गतिविधियों के बिंदुओं का किया अनुमोदन, सोसायटी की ओर से फूलों की प्रदर्शनी से जुड़े बिंदुओं का किया अनुमोदन
Jaipur चौमूं: कार व ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत
हादसे में कार सवार चार लोग घायल, सभी घायलों को टोल एंबुलेंस की मदद से करवाया अस्पताल में भर्ती, हरमाड़ा थाना क्षेत्र के राजावास पुलिया के पास की घटना
कल अलवर आएंगे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जीतमल जैन का हुआ निधन, सुबह 8 बजे आने का है कार्यक्रम, शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाएंगे
REPORT BY SAHIL PATHAN
Add Comment