Bikaner के नया शहर में फायरिंग
2 युवकों ने एक युवक पर की फायरिंग, फायरिंग में बाल-बाल बचा युवक, CO सिटी मौके पर पहुंचे
DGCI ने दी सीरम इंस्टीट्यूट को मंजूरी, SII को स्पूतनिक V वैक्सीन बनाने की मंजूरी
Jodhpur: कुड़ी थाना क्षेत्र में CST की कार्रवाई
3 कंटेनर से करीब 12000 लीटर बायो डीजल किया जब्त, मौके से 3 लोगों को लिया हिरासत में, मौके पर कार्रवाई जार
Jaipur के #जमवारामगढ़ से बड़ी खबर
पानी के विवाद को लेकर देवीतला-रायसर के लोगों में पथराव, पथराव में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को आई चोटें, पथराव में 1 पुलिसकर्मी भी हुआ चोटिल
Jaipur के जमवारामगढ़ से बड़ी खबर
धोला कस्बे में 20 दुकानदारों के पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, कोरोना कोर ग्रुप कमेटी ने धोला में बेरिकेडिंग करवाई, जमवारामगढ़ में 1271 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्य
Dholpur: SP केसरसिंह शेखावत की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
सैपऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 34 पेटी अवैध शराब की जब्त, आरी गांव के पास से की कार्रवाई, एक गाड़ी भी जब्त, चालक मौके से हुआ फरार, SHO परमजीत पटेल ने दी जानकारी
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का ट्वीट
केंद्र की मोदी सरकार से वैक्सीन प्रक्रिया में तीव्रता लाने एवं आमजन को नि:शुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर आज प्रभार जिला राजसमन्द में जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र दिया और मीडिया के बधुओं से वार्ता की।
Kota में युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने का मामला
सूचना पर महावीर नगर पुलिस पहुंची केशवपुरा, समझाइश करने के बाद युवक उतरा टावर से नीचे, पुलिस जुटा रही युवक के संबंध में जानकारी, मोबाइल टावर पर चढ़ने के संबंध में हो रही पूछताछ
Jaipur: ‘द आर्ट ऑफ कंपोस्टिंग’ पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित
फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर ने किया आयोजित, इस सत्र में वाणी मूर्ति से चर्चा हुई, वाणी मूर्ति बेंगलुरु में SWMRT) की संस्थापक सदस्य, SWMRT है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट राउंड टेबल
Kota में मोबाइल टॉवर पर ड्रामा
केशवपुरा स्थित रामजानकी मंदिर के पास टावर पर चढ़ा युवक, महावीर नगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, युवक से पुलिस कर रही समझाइश
Rajasthan: पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर होगी भर्ती, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फैसला
Jaipur एयरपोर्ट पर लगाया गया वैक्सीनेशन कैम्प
एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस के कार्मिकों को लगाए टीके, रिलायंस एविएशन फ्यूल कंपनी से जुड़े कार्मिकों को भी लगे टीके, कुल 193 कार्मिकों ने लगवाए टीके
Bharatpur: बिना दूल्हे के बारात नहीं
आज कुछ ऐसा ही देखा गया नजारा, कांग्रेस के जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन के दौरान दिखा नजारा, जिले में ना तो अध्यक्ष ना कोई धणी-धोरी
Alwar के #रामगढ़ में ACB की कार्रवाई मामला
ASP विजयसिंह ने कहा- ‘आरोपी के कब्जे से 78500 रुपए बरामद, 93500 रुपए पहले ले चुका था आरोपी, उसी राशि में से बरामद की गई राशि, कुल 128500 रुपए की राशि बरामद की, जमीन के नामांतरण के लिए मांगी थी घूस’
UttarPradesh की जौनपुर जेल में कैदियों और पुलिस में झड़प
कैदियों ने जेल परिसर के अंदर लगाई आग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, जेल के अंदर डीएम और एसपी मौजूद, कैदियों के हंगामे में एक सिपाही घायल
REPORT BY : SAHIL PATHAN
Add Comment