बीकानेर। राजस्थान उत्तर प्रांत
प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता मे भी मीरा शाखा विजेता रही।
मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने बताया कि शाखा स्तरीय भारत को जानो मे विजेता DPIS स्कूल के छात्र प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता मैं भी रहे प्रथम स्थान पर व कनिष्ठ वर्ग के स्कूल फाइनल राउंड तक पहुँचा ये मीरा शाखाएँ कि लिये बहुत ही सम्मान व गर्व की बात है रीजनल सचिव शशि चुग प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल वि नीरव शाखा की पूरी टीम विजेता टीम को अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित करते है की वह रीजन मे भी विजेता रहे।
आयोजक शाखा: संगरिया शाखा
रविवार 22 अक्टूबर 2023
इस कार्यक्रम में कनिष्ठ वर्ग में 20 टीमों ने भाग लिया
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ वर्ग में 19 टीमों ने भाग लिया
आज की प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार से है
वरिष्ठ वर्ग
प्रथम स्थान :मीरा शाखा बीकानेर
द्वितीय स्थान: थर्मल शाखा
तृतीय स्थान: पीलीबंगा शाखा
कनिष्ठ वर्ग
प्रथम स्थान:सूरतगढ़
द्वितीय स्थान:प्रताप
तृतीय स्थान:थर्मल
दोनों वर्गों में टीमों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वह वह अब राजस्थान उत्तर प्राप्त की टीम होगी।
दोनों टीम जोधपुर में 29अक्टूबर को आयोजित
क्षेत्र स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता मे भाग लेंगे।
Add Comment