जोधपुर की कृति आशीष द्वारा एक समाज सेवक होने के साथ साथ लेखिका है जिन्होंने एक किताब लिखी “कीर्ति आशीष डोंट रिमेंबर द नेम “इनकी यह किताब विश्व विख्यात हुई और हमारे राजस्थान की यह पहली पहली महिला बनी जिन्होंने “रविंद्रनाथ टैगोर ऑथर अवार्ड “लिया और भारत मे उन्हें राजस्थान को संयुक्त राष्ट्र संघमदर टेरेसा यूनाइटेड नेशन्सअवार्ड भी मिला कीर्ति ने बताया की वे युवाओ को इसके लिए जागरूक कर लेखकों की दुनिया मे एक नया आयाम बनाना चाहती है वे चाहती है की युवाओ को लेखक बनकर देश के लिए कार्य करे और भारत का नाम रोशन करे कीर्ति ने बताया की उन्होंने खुदकी कहानी को ही इस किताब मे शब्दों के साथ इस तरह बताया की यह किताब विश्व विख्यात हुईऔर आज भारत मे ऐसे कई युवा साथी है जो लेखक तो है लेकिन उन्हें सही मुकाम हासिल नहीं होते उनके लिए वे शहर शहर जाकर प्रोत्साहित कर रही रही है














Add Comment