राजस्थान के चुनाव के लिए एक सप्ताह शेष; तीन दिन में नौ सभाएं करेंगे राहुल गांधी
राजस्थान के चुनाव को अब गिनती के दिन ही रह गए हैं। ऐसी कई जगह अभी रह गईं जहां कांग्रेस का चुनाव प्रचार नहीं हो पाया है। ऐसे में राहुल गांधी के वोटरों को साधने के लिए तीन दिन धड़ाधड़ नौ सभाएं करेंगे।
राहुल गांधी।
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के चुनावी समर में आने वाले दिनों में 9 और सभाएं करेंगे। इसके साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे भी तय कर दिए हैं।विज्ञापन
राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे तेज हो रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान में तीन रैलियां संबोधित की थी। अब पार्टी ने उनकी नौ सभाएं और तय की हैं। कांग्रेस राहुल गांधी के रोड शो को लेकर भी प्लान बना रही है, लेकिन अभी तक राहुल के रोड शो को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
राहुल गांधी सबसे पहले 19 नवंबर को बूंदी, दौसा और सीकर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद 21 नवंबर को वल्लभनगर, आकोली (जालौर) और बायतू (बाड़मेर) में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। तूफानी चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में 22 तारीख को राहुल गांधी राजाखेड़ा (धौलपुर), नदबई (भरतपुर) और गंगापुर सिटी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार 18 नवंबर को भरतपुर के वैर और अलवर के तिजारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे 20 नवंबर को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभा करेंगे। उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष 21 तारीख को उदयपुर के मावली और कोटा उत्तर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे।
Add Comment