NATIONAL NEWS

राजस्थान को लेकर बीजेपी की खास रणनीति:9 महीने में मोदी के 6 दौरे, प्रस्तावित 7वां जोधपुर में; उदयपुर-कोटा में होंगी शाह-नड्डा की जनसभाएं

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान को लेकर बीजेपी की खास रणनीति:9 महीने में मोदी के 6 दौरे, प्रस्तावित 7वां जोधपुर में; उदयपुर-कोटा में होंगी शाह-नड्डा की जनसभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर राजस्थान आएंगे, लेकिन अभी तक तारीख तय नहीं हुई है। इस बार मोदी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में आ सकते हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में पीएम मोदी का जोधपुर का दौरा बन रहा है।

इसे लेकर संगठन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इससे पहले 30 जून को उदयपुर में गृहमंत्री अमित शाह और 29 जून को कोटा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाएं भी प्रस्तावित हैं।

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी राजस्थान में पूरी ताकत झोंक रही है। यहीं वजह है कि पिछले 9 माह में पीएम मोदी 6 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं।

जोधपुर में संभावित दौरा

पीएम मोदी की इससे पहले 31 मई को अजमेर में सभा हुई थी। हालांकि, जोधपुर दौरे को लेकर पीएमओ से अभी आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन पार्टी के सूत्रों की मानें तो जुलाई के पहले सप्ताह में मोदी जोधपुर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करने आएंगे।

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास, जोधपुर रेलवे स्टेशन की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास, एलिवेटेड रोड का शिलान्यास, एम्स में बनने वाले ट्रामा सेंटर का शिलान्यास और रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन रूट का उद्घाटन प्रस्तावित है।

9 महीने में 6 बार राजस्थान आ चुके मोदी

पिछले 9 महीने में पीएम मोदी 6 बार राजस्थान आ चुके हैं। इसकी शुरुआत 30 सितंबर 2022 को हुई थी। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्बा माता के दर्शन करने आए थे। उस समय वह सिरोही जिले के आबूरोड़ भी आए थे। दूसरी बार पीएम मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में आए। तीसरी बार 8 जनवरी 2023 को मोदी भीलवाड़ा दौरे पर आए और गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जयंती समारोह में शामिल हुए। चौथी बार 12 फरवरी, 2023 को मोदी दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर आए। पांचवीं बार 10 मई, 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड़ में बड़ी सभाओं को संबोधित किया। छठी बार 31 मई, 2023 को मोदी ने अजमेर में बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए जनसभा को संबोधित किया।

अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

अमित शाह के दौरे की तैयारियों को लेकर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

मेवाड़ का बीजेपी के लिए महत्व

राजस्थान की राजनीति में माना जाता है कि जिसने मेवाड़ फतह कर लिया, उसने राजस्थान फतह कर लिया। यहीं वजह है कि मेवाड़ को लेकर बीजेपी खास रणनीति के तहत काम कर रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 9 महीने में पीएम मोदी के 6 दौरों में से 2 मेवाड़ में हुए।

अब मेवाड़ को साधने के लिए 30 जून को गृह मंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं। शाह उदयपुर में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही बूथ सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम भी करेंगे। शाह के दौरे को लेकर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां चल रही है। कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

हाड़ौती में बढ़त बनाए रखने की तैयारी

हाड़ौती मुख्य रूप से बीजेपी का गढ़ माना जाता है। यहां से पिछले विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी को बढ़त मिली थी। बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनावों में भी हाड़ौती से बढ़त बनाए रखना चाहती है।

इसके लिए 29 जून को कोटा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा प्रस्तावित हैं। नड्डा यहां बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया को आसाम का राज्यपाल बनाने के बाद यहां वैक्यूम आ गया था। बीजेपी ने सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर इसे भरने की कोशिश की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!