राजस्थान: चुनाव जीतने का दावा और 111 सेकंड का वीडियो, गहलोत-पायलट दोनों की मजबूती या मजबूरी !
Rajasthan Chunav: राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का एक वीडियो शेयर किया है। कभी पायलट को लेकर विवादित बयान देने वाली गहलोत के हेंडल से पहली पायलट का ऐसा वीडियो शेयर हुआ है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि सचिन पायलट के साथ की ये कांग्रेस की मजबूती है या चुनाव से ठीक पहले वोट साधने की गहलोत की मजबूरी।
जयपुर: राजस्थान में मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो अशोक गहलोत ने अपने X हैंडल से शेयर किया है। मतदान से ठीक एक दिन पहले पायलट का वीडियो शेयर करने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है। वीडियो में पायलट कांग्रेस के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं, साथ ही ये भी कह रहे हैं कि ‘सारी बातें भुलाकर हाथ के निशान पर बटन दबाएं’।चर्चा इस बात की हो रही है कि गहलोत को सचिन पायलट का वीडियो शेयर करने की क्या जरूरत पड़ी? अब मतदाता इसे कांग्रेस की मजबूती के तौर पर देखेगा या गहलोत की मजबूरी के रूप में लेगा।
क्या मोदी के हमले का जवाब देने की कोशिश
गहलोत की ओर से पायलट के वीडियो शेयर करने के बाद कई मायने निकाो जा रहे हैं। चर्चा है कि बीते दिनों में पीएम मोदी ने सचिन पायलट और राजेश पायलट का नाम लेकर गांधी परिवार पर हमला किया था। इसमें उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस की सजा भुगत रहा हैं। गुरुवार को भी पीएम मोदी ने कांग्रेस में हो रही पायलट की उपेक्षा को लेकर जमकर हमले किए। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस हमले के बाद गहलोत ने यह वीडियो शेयर कर यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस और सचिन पायलट एक साथ है। उनमें किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। इस संदेश के माध्यम से गहलोत ने मोदी के आरोपी को खारिज करने की कोशिश की है
क्या गुर्जर समाज को भी साधने की कोशिश
गहलोत के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद अटकालों का बाजार जमकर गर्म है। चर्चा है कि वीडियो के माध्यम से गहलोत गुर्जर समाज को भी साधने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि पिछले 5 सालों से गुर्जर समाज में गहलोत के लिए नाराजगी है। इस दौरान गहलोत और पायलट के बीच पूरे 5 साल तक सियासी मतभेद चला। पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाने के कारण गुर्जर समाज में अभी भी गहलोत और कांग्रेस के लिए भी नाराजगी है। अब मतदान में एक दिन का समय बचा हैं। ऐसे में समझा जा रहा है कि गहलोत पायलट के वीडियो का सहारा लेकर गुर्जर समाज की नाराजगी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
गहलोत ने पहली बार पायलट का शेयर किया वीडियो
गहलोत की ओर से पायलट का अपील करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। यह वीडियो 111 सेकंड का है। इस वीडियो में सचिन पायलट राजस्थान के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं। साथ में कह रहे हैं कि मतदाताओं के फीडबैक और जनता की प्रतिक्रिया से साफ है कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस वीडियो में पायलट ने दावा किया है कि 30 साल की जो परंपरा चल रही है। उस रिवाज में परिवर्तन आएगा और एक बार पुनः सभी कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे
पीएम मोदी ने पायलट को लेकर क्या दिए थे बयान
पीएम मोदी ने गुरुवार को राजसमंद के देवगढ़ में चुनाव सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज का एक बेटा राजनीति में जगह बनाने के लिए संघर्ष करता है…पार्टी के लिए जान लगाता है और सत्ता मिलने के बाद शाही परिवार की शह पर उसे दूध में से मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया जाता है। बता दें कि पीएम मोदी बीते दिनों से सचिन पायलट और राजेश पायलट को मुद्दा बनाकर कांग्रेस और गांधी परिवार को जमकर घेरा है।
Add Comment