राजस्थान चुनाव: वागड़ को जीतने के लिए BJP का प्लान तैयार, नड्डा ने उदयपुर- बांसवाड़ा में नेताओं के साथ की मीटिंग, वसुंधरा राजे के रोल पर बढ़ी सियासी चर्चा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर और बांसवाड़ा क्षेत्र की 28 सीटों को जीतने के लिए बनाए गए प्लान को लेकर चर्चा करने के लिए उदयपुर पहुंचे। उन्होंने वहां पदाधिकारियों से मिलकर कार्यकर्ताओं की राय जानी। इस दौरान राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह और वसुंधरा राजे ने उनका स्वागत किया।
उदयपुर : राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी वागड़ क्षेत्र को लेकर विशेष प्लान के तहत काम कर रही है। इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को उदयपुर पहुंचे। यहां उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान नड्डा ने वागड़ क्षेत्र की 28 सीटों को जीतने के लिए बनाए गए प्लान को लेकर पदाधिकारी से चर्चा की और कार्यकर्ताओं से उनकी मन की बात जानी। बीजेपी की आने वाली दूसरी लिस्ट को लेकर जेपी नड्डा की वागड़ क्षेत्र की बैठक काफी अहम है। इसको लेकर सियासत में हलचल मच गई हैं।
वसुंधरा राजे और अरुण सिंह ने किया स्वागत
इससे पहले जेपी नड्डा विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर उतरे। जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अगवाई में नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया। इस दौरान राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं। ऐसे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। जेपी नड्डा के एयरपोर्ट पहुंचने पर महिलाओं कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की ओर से महिला आरक्षण देने पर नारेबाजी कर स्वागत किया। साथ ही उन्हें पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट किया। बाद में नड्डा को भाजपा नेता ढोल नगाड़ों के साथ होटल होवार्ड जॉनसन ले गए। जहां नड्डा ने उदयपुर और बांसवाड़ा सम्भाग के भाजपा पदाधिकारी की बैठक ली।
नड्डा की इन 28 सीटों पर है विशेष नजर
वागड़ क्षेत्र के उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग में कुल 28 सीटे हैं। जिनको लेकर बीजेपी विशेष रणनीति के तहत कार्य कर रही है। आंकड़ों की बात की जाए तो, उदयपुर शहर और देहात में कुल आठ विधानसभा, राजसमंद में चार, चित्तौड़गढ़ में पांच, प्रतापगढ़ में दो, बांसवाड़ा में पांच और डूंगरपुर में चार विधानसभा मिलकर कुल 28 विधानसभा सीटे हैं। इनमें वर्तमान में बीजेपी के पास 15 ,कांग्रेस के पास 10, BTP के पास दो और IND के पास एक विधानसभा सीट हैं।
उदयपुर और बांसवाड़ा की नेताओं को सिखाया रणनीति का पाठ
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने इस बैठक में उदयपुर और बांसवाड़ा के पदाधिकारी की बैठक ली। इस बैठक में बीजेपी की अगली सूची को लेकर नेताओं पदाधिकारी से चर्चा कर उनकी राय ली। इसके अलावा नड्डा अपने दिल की बात भी उनके सामने रखी। इस बैठक में उदयपुर संभाग के जनप्रतिनिधि, संभाग प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्य समिति, सदस्य मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रकोष्ठ विभाग के राष्ट्रीय संयोजक, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, जिला महामंत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, जिला प्रमुख, पूर्व जिला प्रमुख, प्रधान, निकाय अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारकों ने हिस्सा लिया।
Add Comment