राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, ‘हाथ’ छोड़ BJP में शामिल हुए राम गोपाल बैरवा
जयपुर में कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जो राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा झटका है। पूर्व कांग्रेस मंत्री राम गोपाल बैरवा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता और कई अन्य नेताओं ने भी बीजेपी में शामिल हो लिया है। बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने इन नेताओं का स्वागत किया।
‘हाथ’ छोड़कर ‘कमल’ पर सवार हुए पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा सहित कई कांग्रेस नेता
‘हाथ’ छोड़कर ‘कमल’ पर सवार हुए पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा सहित कई कांग्रेस नेताजयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दो सप्ताह बचे हैं। इसके पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व कांग्रेस मंत्री राम गोपाल बैरवा, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता और पूर्व विधायक अशोक तंवर सहित कई कांग्रेस नेता आज शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। जयपुर में पार्टी कार्यालय में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में इन नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया। सीपी जोशी ने सभी के गले में बीजेपी की पट्टिका डालकर स्वागत किया।
पूर्व कांग्रेस मंत्री राम गोपाल बैरवा और पंकज मेहता कोटा जिले के चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांग रहे थे। पंकज मेहता लाडपुरा विधानसभा और कोटा दक्षिण से अपनी दावेदारी ठोक रहे थे। वहीं रामगोपाल बेरवा पीपल्दा विधानसभा सीट से टिकट चाहते थे। कांग्रेस ने दोनों नेताओं को कहीं से टिकट नहीं दिया। इसके बाद आज ये लोग बीजेपी में शामिल हो गए।
झोटवाड़ा को ‘कांग्रेस मुक्त’ बना देंगे: सीपी जोशी
बीजेपी में नए नेताओं का स्वागत करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम झोटवाड़ा को ‘कांग्रेस मुक्त’ बना देंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी में विश्वास जताने के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
मुझे लगता है, राज्यवर्धन सिंह झोटवाड़ा को कांग्रेस मुक्त करके ही रहेंगे। आप सभी पीएम नरेंद्र मोदी में विश्वास करके आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। आप सभी का भारतीय जनता पार्टी के इस विशाल परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूं।
सीपी जोशी, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष
अशोक तंवर टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल
अशोक तंवर जब भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस (आईएनवाईसी) के प्रभारी थे, तब उन्हें पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। बाद में अशोक तंवर ने 2019 में कांग्रेस छोड़ने के बाद फरवरी 2021 में अपनी खुद की पार्टी ‘अपना भारत मोर्चा’ लॉन्च किया था। इसके बाद वह पार्टी को भंग कर नवंबर 2021 में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए थे।
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
Add Comment