NATIONAL NEWS

राजस्थान: नेता प्रचार में व्यस्त हुए तो अफसरों ने दिखाना शुरू किया दम, 13 दिन में 113 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान: नेता प्रचार में व्यस्त हुए तो अफसरों ने दिखाना शुरू किया दम, 13 दिन में 113 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त

राजस्थान चुनाव: पुलिस ने चुनाव के दौरान अवैध माल की जब्ती के लिए कार्रवाई की है। पिछले 13 दिनों में पुलिस ने 98 करोड़ रुपए की अवैध शराब, मादक पदार्थ और बहुमूल्य धातुओं के साथ 15 करोड़ रुपए की नकद राशि भी जब्त की है। पुलिस ने राजस्थान में 2000 उड़नदस्तों को ताबड़तोड़ कार्रवाई के लिए तैनात किया है।

जयपुर: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। चुनाव के दौरान धनबल के दुरुपयोग को देखते हुए पुलिस सभी जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आईजी विकास कुमार ने बताया कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से महज 13 दिन में पुलिस ने 98 करोड़ रुपए की कीमत की अवैध शराब, मादक पदार्थ और बहुमूल्य धातुओं के साथ 15 करोड़ रुपए की नकद राशि भी बरामद की है। पिछले चुनावों के दौरान पुलिस ने 60 दिन में 65 करोड़ रुपए का अवैध माल जब्त किया था जबकि इस बार महज 13 दिन में 113 करोड़ रुपए के अवैध माल की जब्ती हो चुकी है।

अब तक क्या क्या जब्त किया पुलिस ने

आईजी विकास कुमार का कहना है कि प्रदेशभर में 2000 उड़नदस्ते लगाए गए हैं जो कि ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। प्रदेश में कुल 650 चेक पॉइंट बनाए गए हैं जिनमें 250 चेक पॉइंट सीमावर्ती जिलों में बनाए गए हैं। सीमावर्ती जिलों में लगाए गए चेक पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पिछले 13 दिन में हुई कार्रवाई के दौरान 15 करोड़ रुपए की अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। साथ ही 38 करोड़ रुपए की कीमत के अन्य मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं और 14 करोड़ रुपए की कीमत का सोना चांदी जब्त किया जा चुका है।

भारत माला और एक्सप्रेस वे पर भी कड़ी निगाहें

दिल्ली से मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस वे और अमृतसर से जामनगर जाने वाली भारतमाला सड़क भी राजस्थान से होकर गुजर रही है। भारतमाला रोड़ करीब 600 किलोमीटर और एक्सप्रेस वे करीब 350 किलोमीटर राजस्थान की सीमा में है। इन बड़े मुख्य सड़क मार्गों के हर निकास पॉइंट पर पुलिस पिकेट लगाए गए हैं। विकास कुमार के मुताबिक कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस की विशेष टीमों के साथ एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीमों के जवान भी तैनात किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय स्तर पर प्रतिदिन हो रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक हुई कार्रवाई में बीकानेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, जोधपुर, भीलवाड़ा और अलवर पुलिस की प्रदर्शन अच्छा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!