जयपुर। राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी जयपुर की संयुक्त सचिव नेमू पंवार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य की सेवा में पुनः 1 वर्ष के विस्तार की मांग की है ।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि प्रदेश के हित में आगामी 31 जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले मुख्य सचिव निरंजन आर्य के कार्यकाल में एक वर्ष का और विस्तार किया जाए। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि निरंजन आर्य की कार्यशैली काबिले तारीफ है तथा उनके नेतृत्व में पार्टी की विचारधारा को अपनी नीतियों के क्रियान्वयन में बहुत मदद मिली है। उन्होंने कहा है कि आरे के कार्यकाल में जनता का विश्वास राज्य की कांग्रेस सरकार के प्रति मजबूत हुआ है इसलिए इसको दृष्टिगत रखते हुए उनके सेवाकाल में एक से दो वर्ष का विस्तार किया जाए।
Add Comment