NATIONAL NEWS

राजस्थान प्रातः कालीन खास खबरें

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर: प्रदेश में कल से शुरू हो सकता मिनी ‘अनलॉक‘*
आज जारी हो सकती अनलॉक की गाइडलाइंस,जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर कम,वहां मिलेगी कई तरह की गतिविधियों में छूट,मुख्यमंत्री के स्तर पर होगा अनलॉक को लेकर फ़ैसला
हनुमानगढ़ संगरिया से खबर
नगराना रोही से 50 ग्राम चिट्टा बरामद,डीएसटी प्रभारी शाह रसूल व संगरिया पुलिस की कारवाई,पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार
झालावाड़: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तैयार हो रहे 12.43 लाख पौधे
वन विभाग 2 लाख 83 हजार पौधे बांटेंगे निःशुल्क,प्रत्येक घर में मिलेंगे 8 पौधे,गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ, तुलसी के पौधों का होगा वितरण,अब घरों में ही पौधे रखेंगे आपकी सेहत का ध्यान
राजसमंद आमेट से खबर
वृद्धा का शव मिला कुएं में,दो दिन पूर्व बिना बताए घर से निकली थी महिला,पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में,आमेट के कालापायरा का मामला
जालोर: नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण
मामले में तीसरा आरोपी दिनेश गिरफ्तार,पुलिस ने सिरोही से आरोपी को किया गिरफ्तार,मामले में मंत्री सुखराम विश्नोई के पुत्र डॉ. भूपेन्द्र बैठे हैं धरने पर,तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर था धरना
कोटा मोड़क: निमोदा गांव में खेत पर कुएं के पास मिले शव
क्षेत्र में शव मिलने से फैली सनसनी,चेचट थाना पुलिस पहुंची मौके पर
पुलिस कर रही शव की शिनाख्तगी के प्रयास
कोटा: झालवाड़ रोड पर सड़क किनारे खड़ी बस में लगी आग
आग से जलकर खाक हुई निजी ट्रैवल्स की बस,बस के पास फल फ्रूट की थड़ी में भी लगी आग,बस और थड़ी जलकर हुई खाक,सूचना पर दमकल की दो गाड़ियों ने बुझाई आग
जयपुर: 18+ के वैक्सीनेशन अभियान की बढ़ती रफ्तार
प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 28 जिलों में चलाया गया वैक्सीनेशन कैंपेन,इस दौरान महज 56405 लोगों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन,प्रदेश में अब तक 18 से 44 साल से 17,56,582 लोग हो चुके वैक्सीनेट
जयपुर: कोरोना वैक्सीनेशन की बढ़ती रफ्तार
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 102823 लोगों ने लगाई वैक्सीन,इस दरमियान कुल 95136 लोगों को लगाई गई पहली डोज,जबकि 7687 लोगों को लगाई गई कोरोना की दूसरी डोज
जोधपुर तिंवरी से खबर
युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या,जितेंद्र प्रजापत उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई पहचान,कस्बे के कुमारों के बास की घटना,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
दौसा: मिनी ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत
चालक धर्मवीर की मौके पर हुई मौत,लालसोट के शिवसिंहपुरा मोड के पास हादसा,गलत साइड से आ रही थी ट्रैक्टर ट्रॉली,पुलिस ने शव लालसोट अस्पताल में रखवाया
पाली देसूरी से खबर
महिला ने फंदा लगाकर की खुदकुशी,सूचना पर सादड़ी पुलिस पहुंची मौके पर,पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में
जयपुर: पेट्रोल और डीजल की दर में आंशिक वृद्धि जारी
पेट्रोल 31 पैसे, डीजल 29 पैसे हुआ महंगा,आज पेट्रोल की दर रही 100.75 प्रति लीटर,आज डीजल 93.95 रुपए प्रति लीटर
पाली: बेखौफ बजरी माफिया, जान पर उतारू
मेलावास गांव में युवक पर बजरी माफियाओं का हमला,लाठियों एवं धारदार हथियार से हमले का आरोप,मेलावास में चल रहा था ‘नदी बचाओ अभियान’,अभियान से खफा थे बजरी माफिया
जयपुर: पीलीबंगा नगर पालिका में जल्द होगी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति
LSG सचिव भवानी सिंह देथा ने भेजी फाइल, UDH मंत्री शांति धारीवाल को मंजूरी के लिए भेजी फाइल
कोटा: जन अनुशासन लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती जारी
583 व्यक्तियों के खिलाफ की कार्रवाई, चालान बनाकर वसूला 69000 रुपए का जुर्माना, 389 वाहनों का काटा गया चालान, जबकि 9 वाहन जब्त, शहर पुलिस ने की आज अलग अलग इलाकों में कार्रवाई
बीकानेर: ब्लैक फंगस से अब तक 6 मौतें
5 नए मरीज आए सामने, अब तक 35 मामले,4 मरीजों की हुई सर्जरी,अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने कहा- “हमारा पूरा प्रयास मरीज को तुरंत मिले उपचार”,”आज फिर इंजेक्शन की भेजी है डिमांड”
दिल्ली: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर नहीं लगेगी रोक
लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य को दिल्ली HC से ग्रीन सिग्नल,याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपए का लगाया हर्जाना
जोधपुर: विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा,राजीव गांधी नगर पुलिस कर रही मामले की जांच
श्रीगंगानगर: पहला कोरोना संदिग्ध बच्चा वार्ड में भर्ती
बच्चों के कोविड वार्ड में डेढ़ साल के बच्चे का इलाज जारी,बच्चे में कोरोना लक्षण मिलने पर किया भर्ती,कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगी कोरोना की पुष्टि
भीलवाड़ा: लॉकडाउन की पालना को लेकर फिर बढ़ी सख्ती
सिद्धिविनायक हॉस्पिटल रोड पर हुई कार्रवाई,डेयरी संचालक धनराज कुमार पर प्रतिबंधित सामग्री वितरण का आरोप,गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर SDM ओमप्रभा ने की कार्रवाई,3 दिवस के लिए सीज किया डेयरी को
कोटा: कोरोना की विदाई की आ रही बेला
कोटा विवि का कोविड केयर सेंटर हुआ बंद,रेलवे कॉलोनी-एमबीएस अस्पतालों के कोविड सेंटर भी आज से बंद,सिमटकर दो अंकों में रह गई हैं रोजाना मिल रहे नव संक्रमितों की तादाद,कल से कुछ पाबंदियों के साथ खुल सकती कोटा के कई ट्रेड की दुकानें
श्रीगंगानगर: देश का सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 31 पैसे, तो डीजल 28 पैसे हुआ महंगा,पेट्रोल के दाम 105.24 रुपए, तो प्रीमियम पेट्रोल के दाम 108.52 रुपए पर पहुंचा,डीजल के दाम 98.08 रुपए, तो पॉवर डीजल के दाम 101.74 रुपए पर पहुंचा
जयपुर: राजस्थान के थिएटर प्रेमियों के लिए बुरी ख़बर
जयरंगम के डायरेक्टर दीपक गेरा का हुआ निधन,कल रात ली अंतिम सांस,पिछले कुछ समय से कोरोना से जूझ रहे थे दीपक गेरा,राजस्थान में थिएटर रिवाइविंग में बड़ा योगदान था दीपक गेरा का

REPORT BY : SAHIL PATHAN

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!