राजस्थान मिनस्ट्रियल सर्विसेज एसोशियसन की शिक्षा विभाग, राजस्थान में कार्यरत कर्मियों की संतानो को अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में निर्धारित सीटों के अतिरिक्त 10 प्रतिशत सीधे प्रवेश दिये जाने की मांग
बीकानेर। राजस्थान मिनस्ट्रियल सर्विसेज एसोशियसन ने शिक्षा विभाग, राजस्थान में कार्यरत कार्मिको / अधिकारियों की संतानो को अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में निर्धारित सीटों के अतिरिक्त 10 प्रतिशत सीधे प्रवेश दिये जाने की मांग की है। संघ ने अपने मांग पत्र में कहा है कि राजस्थान राज्य में संचालित महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिको एवं अधिकारियों को संतानो एवं अन्य परिजनों को निर्धारित सीटो के अतिरिक्त प्रवेश दिया जा रहा था। नए आदेशों के अनुसार अब महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम अन्य विद्यालयों में प्रवेश हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है जिनमें कम संख्या 9 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि इन विद्यालयों में प्रति सेक्शन निर्धारित सीटो के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के कोटे का प्रावधान नहीं रखा गया है।” इस आदेश के द्वारा शिक्षा विभाग में कार्यरत लगभव 2.50 लाख कार्मिको के बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है, जिन्होने इस आशा और विश्वास के साथ अपने अपने बच्चों के फार्म अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में जमा कराये थे इस आदेश से विभाग के कार्मिकों में घोर निराशा है, तथा आक्रोश भी है कि उनके विभाग द्वारा ही उनके बच्चों का भविष्य निजी स्कुलों के हाथों सौंपने की तैयारी की जा रही है। संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार आचार्य ने बताया कि संगठन ने मांग की है कि पूर्व के वर्षों की भांती इस वर्ष भी प्रवेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिको के बच्चो को प्राथमिकता से सीट में कोटे का निर्धारण करते हुए प्रवेश दिया जावें।
Add Comment