NATIONAL NEWS

राजस्थान में चुनाव की तैयारी में जुटी बीएसपी, आकाश आनंद ने बनाया ये रोडमैप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में चुनाव की तैयारी में जुटी बीएसपी, आकाश आनंद ने बनाया ये रोडमैप

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद राजस्थान चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं। बसपा की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी इस बार जितऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों पर ही दांव लगाएगी।

Rajasthan Election: राजस्थान में चुनाव की तैयारी में जुटी बीएसपी, आकाश आनंद ने बनाया ये रोडमैप

बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद राजस्थान चुनाव के लिए रणनीति बना रहे हैं। बसपा की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बसपा अपने मजबूत वोटबैंक के जरिए दमदार वापसी कर सकती है। विधानसभा चुनाव 2018 में बीएसपी के टिकट पर 6 विधायक चुनाव जीते थे। लेकिन बाद में पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। आकाश आनंद की इस बार रणनीति ये है कि बसपा का कोई भी विधायक कांग्रेस में शामिल नहीं पाए। इसके लिए आकाश आनंद ने बड़ी रणनीति बनाई है। पार्टी के वफादार लोगों को ही टिकट दिया जाएगा। सोशल मीडिया के जरिए प्रचार के लिए  बड़ी रणनीति तैयार की गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जून के अंत में आकाश आनंद राजस्था का दौरा कर सकते हैं। 

राजस्थान में बीएसपी का मजबूत वोट बैंक 

आकाश आनंद की टीम का फोकस जिताऊ उम्मीदवारों पर है। राजस्थान में चुनावी मुद्दे क्या है। बसपा की राज्य में क्या स्थिति है। किन सीटों पर बसपा के उम्मीदवार जिताऊ है। इन तमाम बिंदुओं को लेकर आकाश आनंद की टीम ने हाल ही में सर्वे कराया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सर्वे से आकाश आनंद काफी उत्साहित है। उल्लेखनीय है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को माना जा रहा है। फिलहाल आकाश आनंद पार्टी की संगठनात्मक ताकत की समझ हासिल करने के लिए राजस्थान के चुनाव में विशेष रूचि ले रहे हैं। बता दें कि आकाश मायावती के छोटे भाई और बसपा में  नंबर दो की पोजिशन रखने वाले आनंद कुमार के बेटे है। आकाश ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में और एमबीए की डिग्री लंदन में पूरी की है। वह 2017 में भारत लौटे और उसी साल मई में मायावती के साथ सहारनपुर गये जहां ठाकुर-दलित संघर्ष हुआ था। 

राजस्थान का चुनाव स्वाभिमान की लड़ाई

बीएसपी के नेशनल कोर्डिनेटर आकाश आनन्द ने पिछले साल 26 सितबंर को ट्वीट करते हुए लिखा कि “राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव हमारे समाज के लिए सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि मान सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई है। राजस्थान में दलित वोट बैंक परंपरागत तौर पर कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता है। लेकिन विगत चुनावों में बीएसपी ने कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई है। सियासी जानकारों का कहना है कि सही प्लानिंग से चुनाव लड़ा जाए तो बीएसपी राजस्थान में तीसरी बड़ी पार्टी उभर सकती है। 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!