राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 74 IAS अफसरों की तबादला सूची जारी, नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त
जयपुर: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 74 IAS अफसरों की तबादला सूची जारी की गई. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. कुंजीलाल मीणा का UDH से तबादला हुआ.
टी.रविकांत को UDH की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी. कुंजीलाल मीणा को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान लगाया गया. आधा दर्जन कलेक्टर भी बदले गए. साथ ही 15 नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है.
नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त:
-राजेंद्र विजय, विशेषाधिकारी, बालोतरा
-हरजीलाल अटल, विशेषाधिकारी, सांचौर
-नम्रता वृष्णि, विशेषाधिकारी, कुचामन-डीडवाना
-खजान सिंह, विशेषाधिकारी, केकड़ी
-शुभम चौधरी, विशेषाधिकारी, कोटपूतली-बहरोड़
-पूजा कुमारी पार्थ, विशेषाधिकारी, नीमकाथाना
-अंजलि काजोरिया, विशेषाधिकारी, गंगापुरसिटी
-सीताराम जाट, विशेषाधिकारी, अनूपगढ़
-शरद मेहरा, विशेषाधिकारी, डीग
-ओमप्रकाश बैरवा, विशेषाधिकारी, खैरथल
-जसमीत सिंह संधू, विशेषाधिकारी, फलौदी
-प्रताप सिंह, विशेषाधिकारी, सलूम्बर
-डॉ. मंजू, विशेषाधिकारी, शाहपुरा
-रोहिताश्व सिंह तोमर, विशेषाधिकारी, ब्यावर
-अर्तिका शुल्का, विशेषाधिकारी, दूदू
Add Comment