NATIONAL NEWS

राजस्थान में मतगणना के लिए लगी 2524 टेबल, 4245 राउंड में पूरी होगी गिनती, पढ़ें कहां दिखेगा लाइव अपडेट

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में मतगणना के लिए लगी 2524 टेबल, 4245 राउंड में पूरी होगी गिनती, पढ़ें कहां दिखेगा लाइव अपडेट

Rajasthan Chunav Result 2023 Vote Counting: राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 के परिणाम रविवार यानी 3 दिसंबर को आने वाले हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर मतगणना को लेकर तैयारियों की समीक्षा के बाद बताया गया है कि 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीएपीएफ और आरएसी की 175 कम्पनियां तैनात की जाएंगी।

हाइलाइट्स

  • राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 के परिणाम 3 दिसंबर को
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना को लेकर तैयारियों की समीक्षा
  • 199 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 36 मतगणना केंद्रों पर 1121 एआरओ की ड्यूटी
  • सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात रहेगी सीएपीएफ और आरएसी की 175 कम्पनियां

Rajasthan Chunav Result 2023 Vote Counting: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार मतगणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर पोस्टल बैलेट और 8.30 बजे से ईवीएम के माध्यम से मतगणना शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सभी 36 केंद्रों पर मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है। जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जाएगी।

निर्वाचन विभाग के अनुसार 51890 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में प्राप्त मतों की गणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर 2524 टेबल लगाई गई है। इनमें कुल 4245 राउंड में मतों की गिनती का कार्य पूरा होगा। शिव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना सर्वाधिक 41 राउंड तक चलेगी, जबकि अजमेर दक्षिण के लिए मतगणना 14 राउंड में ही पूरी हो जाएगी।

मतगणना स्थल और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा इंतजामों के तहत केन्द्रीय पुलिस बल और आरएएसी की व्यापक तैनाती की जाएगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है ताकि मतगणना स्थल पर किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आए।

प्रवीण गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

36 कम्पनियां मतगणना केन्द्रों पर रहेंगी तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय पुलिस बलों की 40 कम्पनियां ईवीएम की सुरक्षा के लिए और आरएसी की 36 कम्पनियां मतगणना केन्द्रों पर तैनात रहेंगी। आरएएसी की 99 कम्पनियां विभिन्न जिलों में कानून-व्यवस्था के मद्देनजर तैनात की जाएंगी। इन चुनावों में कुल 4 लाख 36 हजार 664 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट का उपयोग किया है, जिसमें से 80 वर्ष से अधिक उम्र के 49 हजार 365, दिव्यांग श्रेणी के 11 हजार 656 एवं आवश्यक सेवाओं के 4 हजार 427 तथा मतदान प्रक्रिया में जुटे 3 लाख 71 हजार 166 मतदाता शामिल हैं।

लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का होगा चयन फिर ईवीएम के वोटों से मिलान

गुप्ता ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए परिणाम बिना किसी त्रुटि एवं देरी के समय रहते घोषित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना में पूर्ण निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपनाई जा चुकी ‘मैंडेटरी वैरीफिकेशन‘ पद्धति को भी लागू किया जाएगा। इसमें संपूर्ण मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्रों से लॉटरी से 5-5 वीवीपैट का चयन कर उसकी पर्चियों की गणना कर, ईवीएम से प्राप्त मतों से मिलान किया जाएगा।

मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी, यहां देख सकेंगे लाइव रिजल्ट

चुनाव आयोग के अनुसार मतगणना 3 दिसंबर 2023 को सुबह शुरू होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से अपडेट मिलेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!