NATIONAL NEWS

राजस्थान में 6 डिग्री तक गिरा तापमान:बाड़मेर को छोड़ सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में 6 डिग्री तक गिरा तापमान:बाड़मेर को छोड़ सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे आया

राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ती जा रही है। बाड़मेर को छोड़कर सभी शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। रेगिस्तानी इलाकों में भी अब लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास होने लग गया। वहीं, मौसम शुष्क और साफ रहने से दिन में तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। मौसम में दिन-रात के तापमान में अंतर बढ़ने से लोग वायरल बीमारियों की चपेट में भी आ रहे है।

पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट देखे तो पाली, उदयपुर, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, चूरू, धौलपुर, टोंक, बूंदी, बारां, जालोर, करौली में रात का न्यूनतम तापमान में 4 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है। शेखावाटी बेल्ट चूरू, सीकर के अलावा उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जालोर में रात में पारा 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने लगा है। इससे इन एरिया में रात में लोग अब हल्के गर्म कपड़ों का ओढ़ने लगे है।

जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में भी तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने के कारण रात में लोगों को हल्की सर्दी महसूस होने लगी है। टू-व्हीलर चालकों को देर रात गाड़ियों पर चलने पर ठंड का अहसास होने लग गया। वहीं ग्रामीण इलाकों में शहरों की तुलना में सर्दी ज्यादा महसूस होने लगी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में अगले 3-4 दिन मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

हाड़ौती अंचल में 6 डिग्री नीचे आया तापमान
राज्य में एरिया वाइज देखे तो हाड़ौती अंचल में सर्दी का असर तेजी से बढ़ा है। यहां बूंदी में 11 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था, जो एक सप्ताह में गिरकर आज 17 डिग्री सेल्सियस से पर पहुंच गया। इसी तरह कोटा में तापमान 23.3 से गिरकर 18.8 पर और बारां में 23.2 से 17.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चूरू, सीकर में तो पिछले दो दिनों से पारा 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है।

दिन में बढ़ी तपन
एक तरफ जहां रात में लगातार गिर रहा है और सर्दी धीरे-धीरे बढ़ रही है। वहीं, दिन में तेज धूप लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। अलवर, पिलानी, सीकर, बीकानेर, चूरू में दिन के तापमान में पिछले एक सप्ताह में 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ है। इन एरिया में जैसे-जैसे नमी का लेवल कम होता जा रहा है, दिन में सूरज की चमक और गर्मी बढ़ती जा रही है। चूरू में 11 अक्टूबर को दिन का अधिकतम तापमान 29.7 था जो अब बढ़कर 34.6 पर पहुंच गया। इसी तरह बीकानेर में अधिकतम तापमान 34 से बढ़कर 37 तक, सीकर में 30 से बढ़कर 33.5 और पिलानी में 30.2 से बढ़कर 33.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। विशेषज्ञों के मुताबिक दिन में तेज गर्मी और रात में सर्दी का ये मौसम वायरल संबंधित बीमारियां भी बढ़ा रहा है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर33.817.9
भीलवाड़ा31.415.7
अलवर31.517.7
जयपुर32.519.2
पिलानी (झुंझुनूं)33.616.9
सीकर33.515.5
कोटा32.518.8
उदयपुर31.615.8
बाड़मेर37.520.1
जैसलमेर37.918.6
पाली33.918.6
जोधपुर35.719.2
बीकानेर3719.5
चूरू34.614.9
श्रीगंगानगर36.118.4
धौलपुर33.619.8
नागौर35.716.4
टोंक33.719.3
बूंदी31.917.7
बारां3317.4
हनुमानगढ़35.619.7
जालौर37.315
सिरोही35.418.3
करौली33.818.3
चित्तौड़गढ़2915
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!