राजस्थान में 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले:भवानी सिंह देथा को खेल, कुणाल को स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी; सीकर का संभागीय आयुक्त भी बदला
जयपुर
राज्य सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस भवानी सिंह देथा को खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें युवा मामले एवं खेल विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। इसी तरह से आईएएस कृष्ण कुणाल को स्कूल शिक्षा एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग एवं पंचायती राज (प्रारंभिक शिक्षा) विभाग में शासन सचिव के पद पर लगाया गया है।
इसके अलावा सरकार ने सीकर के संभागीय आयुक्त को भी बदल दिया है। अब आईएएस घनेन्द्र भान चतुर्वेदी सीकर के नए संभागीय आयुक्त होंगे। अभी तक सीकर संभागीय आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. मोहन यादव को महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।
Add Comment