DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

राजस्थान में PAK ड्रोन से ड्रग्स स्मगलिंग, पुलिस तफ्तीश में अब हुआ हैरान करने वाला खुलासा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में PAK ड्रोन से ड्रग्स स्मगलिंग, पुलिस तफ्तीश में अब हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Drugs Smuggling in Rajasthan India Pak border Via Pakistan Drone : राजस्थान में PAK ड्रोन से ड्रग्स स्मगलिंग, पुलिस तफ्तीश में अब हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Drugs Smuggling in Rajasthan India Pak border Via Pakistan Drone

जयपुर/ श्रीगंगानगर।

राजस्थान में बेख़ौफ़ अंदाज़ से फल-फूल रहे पंजाब के ड्रग माफिया के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। दरअसल, रायसिंहनगर क्षेत्र स्थित भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से मात्र चार-पांच किलोमीटर दूर गांव 85 आरबी में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ में कई हैरान करने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं।

ऐसे काम करता है ड्रैग माफिया नेटवर्क

पुलिस पूछताछ के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आने वाली हेरोइन की खेप डिलीवरी लेने के लिए पंजाब के ड्रग माफिया ने ही बॉर्डर के गांवों में अपना नेटवर्क बना रखा है। यही नेटवर्क पंजाब के ड्रग माफिया और पाकिस्तानी तस्करों के लिए भारतीय सीमा में डिलीवरी प्वाइंट तय करता है और बाद में उस डिलीवरी प्वाइंट पर ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप को उठाकर पंजाब के ड्रग माफिया के किसी एजेंट तक पहुंचाता है। नेटवर्क की भूमिका निभाने वालों को इसकी एवज में अच्छी-खासी रकम मिल जाती है।

भारत-पाक सीमा से ऑपरेट हो रहा नेटवर्क

पंजाब के ड्रग माफिया के बॉर्डर नेटवर्क के बारे में कई बार खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होती रही हैं, जिसके बाद पंजाब बॉर्डर पर सख्ती के चलते अब पंजाब के ड्रग माफिया ने श्रीगंगानगर जिले से सटी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में अपना नेटवर्क तैयार किया है जो हेरोइन तस्करी के लिए मध्यस्थता का काम कर रहा है

श्रीकरणपुर और अनूपगढ़ के बाद अब रायसिंहनगर क्षेत्र के सीमावर्ती गांव के पांच युवकों का पाकिस्तान से पंजाब के ड्रग माफिया के लिए आ रही हेरोइन की डिलीवरी लेने और उसे पंजाब तक पहुंचाने के आरोप में पकड़े जाने के बाद बॉर्डर नेटवर्क के बारे में शक की कोई गुंजाइश नहीं बचती।

घाटे का सौदा नहीं यह बॉर्डर
रायसिंहनगर पुलिस ने गांव 85 आरबी के जिन पांच युवकों को पकड़ा है, उनके बारे में यह कहा जा रहा है कि उनके रहन-सहन में अचानक काफी बदलाव आया। इनके जीने का शाही अंदाज और लग्जरी गाड़ियों की सवारी संभवत: बॉर्डर एरिया में काम करने वाली खुफिया एजेंसियों की नजर में आई और यही गिरफ्तारी की वजह बन गई।

वहीं दूसरा पक्ष यह भी सामने आता है कि इनके रहन-सहन में बदलाव सीमा पार से ड्रोन के जरिए आई हेरोइन की खेप बीएसएफ, पुलिस या किसी अन्य एजेंसी के पकड़े जाने से नहीं, बल्कि उस खेप के सुरक्षित पंजाब के ड्रग माफिया तक पहुंचने से आया है। इसका मतलब यह है कि सीमा पार से आई हेरोइन किसी एजेंसी ने पकड़ी है तो कई खेप पंजाब तक पहुंची भी होगी।

बताया जा रहा है कि अगर सीमा पार से आई सभी खेप पकड़ी जाती तो पाकिस्तानी तस्करों के ड्रोन लगातार इस बॉर्डर पर हेरोइन की डिलीवरी देने नहीं आते। निश्चित रूप से यह बॉर्डर पाकिस्तानी तस्करों और पंजाब के ड्रग माफिया के लिए घाटे का सौदा नहीं है, यही वजह है कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक पाकिस्तान से ड्रोन आने की 11 घटनाएं बीएसएफ की पकड़ में आई है।

बनी नहीं स्पेशल टास्क फोर्स

पंजाब के ड्रग माफिया के बॉर्डर नेटवर्क को लेकर एक अखबार ने 4 मार्च को- ‘ड्रग माफिया का नेटवर्क टूटे, तो पाक से ड्रोन आने बंद हो जाए’ शीर्षक से विस्तृत समाचार प्रकाशित किया था। इस पर पुलिस महकमे में हलचल हुई और जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने अधिकारियों के साथ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करने के बारे में चर्चा की थी। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ।

इस साल अब तक: बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन

– 4 जनवरी 2023 – रायसिंहनगर इलाके में गांव लखा हाकम के नजदीक एक खेत में 3 किलो 200 ग्राम हेरोइन के तीन पैकेट मिले। इन्हें ड्रोन से गिराए जाने की संभावना।

– 10 जनवरी 2023 – बीएसएफ की केसरीसिंहपुर क्षेत्र में सुंदरपुरा सीमा चौकी के पास एक खेत में ड्रोन से गिराई गई 5 किलोग्राम हेरोइन मिली।

– 15 जनवरी 2023 – रायसिंहनगर क्षेत्र में चक पांच एफडी सीमा चौकी के समीप एक खेत में ड्रोन से गिराए गए छह किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद। दो तस्कर पकड़े।

– 17 जनवरी 2023 – करणपुर इलाके में ड्रोन की गतिविधि हुई। बीएसएफ की फायरिंग के बाद गायब।

– 18 जनवरी 2023- फिर से श्रीकरणपुर इलाके में पाकिस्तान ड्रोन की गतिविधि हुई। इस पर बीएसएफ ने फायरिंग की और ड्रोन को खदेड़ दिया।

– 4 फरवरी 2023- केसरीसिंहपुर क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि दिखाई देने पर बीएसएफ ने फायरिंग की। अगले दिन सर्च ऑपरेशन में ड्रोन व छह किलो हेरोइन एक खेत में पड़े मिले।

– 7 फरवरी 2023- श्रीकरणपुर क्षेत्र में बॉर्डर पर ड्रोन दिखाई देने पर बीएसएफ ने फायरिंग की। बॉर्डर के गांव भुट्टीवाला के एक खेत में 21 फरवरी को ड्रोन का मलबा और 5 किलो हेरोइन खेत मालिक की सूचना पर बीएसएफ ने बरामद की।

– 28 फरवरी 2023 – अनूपगढ़ क्षेत्र में खमीसा सीमा चौकी के इलाके में ड्रोन की गतिविधि दिखाई देने पर बीएसएफ ने फायरिंग की तो ड्रोन गायब।

– 7 मार्च 2023 – घड़साना क्षेत्र में बीएसएफ की केके टिब्बा चौकी के इलाके में तड़के पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन आने पर जवानों ने 18 राउण्ड फायरिंग की। बाद में दो तस्कर 2 किलो 680 ग्राम हेरोइन के साथ एक खेत में दबोचे। इनके दो साथियों को पुलिस ने नई मंडी घड़साना के एक होटल से पकड़ा।

28 मार्च 2023 – श्रीकरणपुर क्षेत्र में बीएसएफ की 24 ओ सीमा चौकी के निकट सीमा पार से ड्रोन आने पर जवानों ने 55 राउंड फायर किए। उसके बाद ड्रोन गायब। सर्च ऑपरेशन में कुछ नहीं मिला।

31 मार्च 2023 – रायसिंहनगर क्षेत्र में बीएसएफ की त्रिशूल सीमा चौकी के पास ड्रोन की गतिविधि दिखाई देने पर जवानों ने फायरिंग की। उसके बाद ड्रोन गायब हो गया। बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कुछ नहीं मिला।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!