जयपुर। राजस्थान विश्वविधालय के गृह विज्ञान विभाग में नई उच्च शिक्षा निति के तहत ‘विचार मंथन सत्र” (Brain Storming Session) का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता अग्रवाल, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, गृह विज्ञान विभाग, के अनुसार आने वाले सत्र 2024-25 के लिए द्वितीय वर्ष व 2025-26 के लिए तृतीय वर्ष B.Sc. का पाठ्यकम योजना बताई गई।
इस सत्र में बी. ओ. एस. संयोजक प्रो. रूबी जैन ने सभी प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, सी. बी. सी. एस. पाठयकम, (स्नात्तक स्तर), एवं एल. ओ. सी. एफ. (सीखने के परिणाम संबंधित पाठ्यक्रम की रूपरेखा) एन. ई. पी. 2020, और राजस्थान विश्वविधालय के स्नात्तक स्तर के ढाँचे की पाठयक्रम योजना के प्रारूप के बारे में बताया।
इस सत्र में प्रो. कनिका वर्मा, प्रो शुभा दुबे, प्रो. रेशमा बूलचंदानी, डॉ. केसर चायल, श्रीमति मन्जू चौधरी, श्रीमति कविता कच्छाया, डॉ. रागिनी राणावत, श्रीमति सरिता कुमारी मीणा, राजस्थान विश्वविद्यालय से तथा डॉ. रीतू मेहरा, श्रीमति शैलजा मिनोचा, श्री भवानी निकेतन महिला पी.जी. महाविद्यालय से तथा डॉ. ऋीचा चतुर्वेदी, डॉ. रचना गोस्वामी, कनोडिया पी. जी. महिला महाविद्यालय से भाग लिया गया।
Add Comment