बीकानेर, 14 नवंबर 2024: राजस्थान तीरंदाजी संघ द्वारा राजस्थान सीनियर टीम की सलेक्शन ट्रायल 23 और 24 नवंबर को बीकानेर में आयोजित की जाएगी। राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस ट्रायल में राज्य के प्रमुख रिकर्व, कंपाउंड, और इंडियन राउंड के महिला और पुरुष तीरंदाज भाग लेंगे। इस आयोजन में तीनों श्रेणियों में कुल 195 तीरंदाज अपनी योग्यता का प्रदर्शन करेंगे।
राजसथान तीरंदाजी सलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि इस ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 15 दिसंबर से झारखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
बीकानेर में आयोजित इस ट्रायल में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रजत चौहान, श्याम सुंदर स्वामी, जगदीश चौधरी सहित कई अन्य अनुभवी तीरंदाज शामिल होंगे। अनिल जोशी ने कहा कि बीकानेर में इस तरह की सलेक्शन ट्रायल का आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मार्ग मिलेगा
Add Comment