राजस्थान से प्रतिनिधित्व करेंगे फारूक अली पवार
“हज यात्रा में आने वाली परेशानी करेंगे दुर स्वास्थ्य मंत्रालय लेगा सुझाव”
बीकानेर/ नई दिल्ली। मुबारक सफ़र हज 2023 में रही कमियों और परेशानियों को दूर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय व स्वास्थ्य सेवा निदेशालय प्रशासको की बैठक सोमवार को लेगा ये बैठक नईं दिल्ली में आयोजित होगी। इस बैठक में राजस्थान का प्रतिनिधित्व बीकानेर निवासी व सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के फार्मासिस्ट फारूक अली पवार करेंगे ।पवार ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्चस्तरीय अधिकारी सऊदी अरब के मक्का और मदीना में हज यात्रा 2023 में कार्यरत रहे प्रशासक ( चिकित्सा ) से फीडबैक लेंगे । इसमें गत यात्रा में आयी परेशानियों व कमियों के साथ सुधार के सुझाव लिए जाएँगे, ताकि आगामी हज यात्रा के दोरान उन कमियों को दूर किया जा सके।ताकि हज का सफल संचालन किया जा सके। गोरतलब है कि फारूक अली पवार गत हज यात्रा के दोरान मक्का ( सऊदी अरब) में इंडिया के हेड ऑफिस इंडियन हज पिलग्रिम ऑफिस में कार्यरत थे। श्री पवार पूर्व में भी अपनी उत्कृष्ट सेवा के चलते अधीक्षक पीबीएम तथा महापौर नगर निगम बीकानेर द्वारा भी सम्मानित हो चुके है ।
Add Comment