NATIONAL NEWS

राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल 5 अगस्त से पूर्वाभ्यास परवान पर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 1 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 5 अगस्त से होगी। इन खेलों में जिले के 2 लाख 17 हजार 81 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। खेलों का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनसे पारंपरिक खेलों के साथ खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को तराशा जा सकेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों में 1 लाख 73 हजार 435 तथा शहरी क्षेत्रों में 43 हजार 646 सहित 2 लाख 17 हजार 81 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 366 और शहरी क्षेत्रों में 29 कोच नियुक्त किए गए हैं। इतने ही खेल मैदानों का चयन किया गया है। इन मैदानों में साफ-सफाई, खेल सामग्री एवं पेयजल, छाया, भोजन जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करवाई जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को खेल के दौरान किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में शारीरिक शिक्षकों, रेफरी सहित सहायक रेफरी की नियुक्ति भी की जा चुकी है।
जिला कलेक्टर कलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 17 से 22 अगस्त, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 19 सितंबर तक आयोजित होगी। वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 18 सितंबर तक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों को लेकर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पूर्वाभ्यास परवान पर है। ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इन खेलों में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इन खेलों की होंगी स्पर्धाएं
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग तथा रस्साकशी महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल पुरुष वर्ग, खो-खो महिला वर्ग, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में 100, 200 एवं 400 मीटर की प्रतियोगिताएं होंगी।
रंगोली के माध्यम से किया जा रहा प्रचार प्रसार
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों सहित अन्य योजनाओं का प्रचार प्रसार रंगोली के माध्यम से किया जा रहा हैं। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा खेलों के अभ्यास के साथ विविध माध्यमों से ग्रामीणों को इन खेलों में खेलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यार्थियों द्वारा मंगलवार को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का प्रचार प्रसार भी रंगोली के माध्यम किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!