राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम की जिला स्तरीय कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 23 सितंबर। राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम की जिला स्तरीय कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को जिला परिषद
सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने युवा मित्रों द्वारा सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए सरकार के निर्देशानुसार कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक इनकी जानकारी पहुंचाने के प्रयास किए जाएं, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारा जा सके।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में जिले भर के राजीव गांधी युवा मित्रों ने भागीदारी निभाई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की फ़्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने में इन युवा मित्रों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस दौरान डॉक्यूमेंट्री फिल्म, नुक्कड नाटक, ग्राउण्ड रिपोर्टिंग एवं गत दो महीनों में युवा मित्रों द्वारा किये कार्यों की प्रगति के बारे में बताया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही में जिला पहले स्थान पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने सामाजिक सुरक्षा योजना, वृद्धजन पेंशन, पालनहार, सिलिकोसिस आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. गौरव बिस्सा ने समय प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर विचार रखे। फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित व्हाट्सएप प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिए गए। सांख्यिकी अधिकारी महावीर ओझा ने फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित प्रस्तुतिकरण दिया।
Add Comment