राज्यभर में ग्रेड थर्ड टीचर्स की काउंसलिंग:बीकानेर में लेवल वन के 653 टीचर्स को 26 सितम्बर को मिल जाएगी पोस्टिंग
बीकानेर
काउंसलिंग के बाद जिला परिषद् की स्थायी समिति की बैठक में लिस्ट का अनुमोदन होगा।
प्रदेशभर में करीब बीस हजार टीचर्स को सरकारी स्कूल्स में नियुक्ति देने का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य के सभी जिलों में इन दिनों काउंसलिंग चल रही है, जिसके आधार पर 26 सितम्बर को जिला स्थापना समिति की बैठक में अनुमोदन होगा। इसके बाद टीचर्स को स्कूल के लिए पोस्टिंग ऑर्डर दिए जाएंगे।
पिछले दिनों आयोजित रीट लेवल वन परीक्षा में चयनित 19 हजार से ज्यादा टीचर्स को नियुक्ति देने के लिए काउंसिलिंग हो रही है। बीकानेर में 655 टीचर्स को नियुक्ति दी जा रही है। शुक्रवार को काउंसिलिंग में दो कैंडिडेट गैरहाजिर रहे, जबकि शेष 653 ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। इन टीचर्स को उपलब्ध रिक्त पदों के आधार पर पसंदीदा स्कूल दिया गया है।
अब स्थापना समिति की मीटिंग
जिला परिषद् में अब जिला स्थापना समिति की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में काउंसलिंग के बाद तैयार हुई लिस्ट को अनुमोदित किया जाएगा। इसके बाद ही जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक इन टीचर्स को संबंधित स्कूल में पोस्टिंग के लिए ऑर्डर देगा। उम्मीद की जा रही है कि 26 सितम्बर को ही नियुक्ति आदेश जारी हो जाएंगे।
कल लेवल 2 की काउंसिलिंग
अब शनिवार को ग्रेड थर्ड लेवल 2 के लिए काउंसलिंग होगी। बीकानेर में हिन्दी और पंजाबी के 38 टीचर्स की काउंसिलिंग होनी है। जिसमें हिन्दी के 36 और पंजाबी के 2 टीचर्स हैं। इन्हें भी 26 सितम्बर को ही नियुक्ति दी जा सकती है।
लेक्चरर की भी हो रही काउंसिलिंग
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में विभिन्न विषयों के लेक्चरर की काउंसिलिंग भी शुक्रवार को हुई। निदेशालय की गोल बिल्डिंग में हुई इस काउंसिलिंग में राज्यभर के चित्रकला, संगीत, पंजाबी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और संस्कृत के लेक्चरर की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग हो रही है। इस काउंसिलिंग में रिक्त पदों को भरा जाएगा। सभी पद ग्रामीण क्षेत्र के हैं। संस्कृत के 193 चित्रकला के 67 संगीत के 10 पंजाबी के 04 वाणिज्य के 129 और अर्थशास्त्र विषय के 62 की शनिवार को काउंसिलिंग हुई।
Add Comment