राज्य कर्मचारियों के राज्य बीमा दावों का ऑनलाइन शत् प्रतिशत निस्तारण
जयपुर, 2 अप्रेल। राज्य कर्मचारियों की 01 अप्रेल 2022 को परिपक्व होने वाली बीमा पॉलिसियों के ऑनलाइन प्राप्त दावों का विभाग द्वारा शत्-प्रतिशत् निस्तारण कर दिया गया है तथा भुगतान सीधे बैंक खातों में स्थानान्तरित किया गया है।
वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोडा ने शुक्रवार को विभाग के सचिवालय कार्यालय में परिपक्वता के ऑनलाइन प्राप्त एवं निस्तारित 536 दावों का बटन दबाकर भुगतान अग्रेषित किया। उन्होंने दावों के शत् प्रतिशत् निस्तारण पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उपस्थित विभागीय अधिकारियो को भविष्य में भी इसी प्रकार राज्य कर्मचारियों के बीमा, जीपीएफ तथा अन्य कार्य को समय पर संपादित करने के निर्देश प्रदान किये।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की निदेशक श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने बताया कि विभाग के सभी 39 जिला कार्यालयों में प्राप्त दावों का शत् प्रतिशत निस्तारण किया गया है एवं संबंधित जिलों के कलेक्टर्स एवं संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त द्वारा ऑनलाइन भुगतान अग्रेषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 01 अप्रेल 2022 को 20 हजार 264 राज्य बीमा पॉलिसियां परिपक्व हुई, जिनके ऑनलाइन प्राप्त दावों का विभाग द्वारा शत् प्रतिशत निस्तारण करते हुए राशि 1344.73 करोड़ रूपये का भुगतान बीमेदारों के बैंक खातो में सीधे ही स्थानान्तरित करने की कार्यवाही की गई है। सभी दावों का निस्तारण पेपरलेस व्यवस्था के तहत ऑनलाइन किया गया है।
Add Comment