राज्य का पुलिस महकमा होगा नवीन प्रौद्योगिकी से लैस
जयपुर। राज्य का पुलिस महकमा नवीन प्रौद्योगिकी से लैस होगा। इसके लिए गृह राज्य मंत्री की अध्यक्षता में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
अति. मुख्य सचिव, गृह विभाग अभय कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार पुलिस व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने के क्रम में पुलिस व्यवस्था के क्षेत्र में नई और उभरती प्रौद्योगिकी को अपनाने, इसके प्रसार और उपयोग को आसान बनाने के लिए इसके मानकीकरण एवं भविष्योन्मुखी प्रौद्योगिकियों सम्बन्धी आवश्यकता का आकलन करने के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेशानुसार राज्यमंत्री, गृह विभाग, राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जिसमे अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग, प्रमुख शासन सचिव, वित्त विभाग,प्रमुख शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग शासन सचिव, शासन सचिव, गृह विभाग, शासन सचिव, गृह (विधि) विभाग, महानिदेशक, पुलिस राजस्थान, महानिदेशक, पुलिस, इन्टेलीजेंस, राजस्थान, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस राजस्थान, अति महानिदेशक, पुलिस, तकनीकी एवं दूरसंचार / एससीआरबी, अति. महानिदेशक, पुलिस पुलिस आधुनीकीकरण आयोजना एवं कल्याण को सदस्य नियुक्त किया गया है।
इस टास्क फोर्स का प्रशासनिक विभाग गृह (ग्रुप-1) विभाग होगा तथा टास्क फोर्स के कार्य गृह मंत्रालय, भारत सरकार में वर्णित दिशा निर्देशों के अनुसार होगें।
Add Comment