NATIONAL NEWS

राज्य में सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय शनिवार को भी 50% कार्मिक क्षमता के साथ खुल सकेंगे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। गृह विभाग के मॉडिफाइड दिशा निर्देश के अनुसार राज्य में शनिवार को भी शिक्षण संस्थाएं अन्य दिनों की भांति 50%कार्मिक क्षमता के साथ खुल सकेंगे ।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा इस संदर्भ में शुक्रवार को जारी आदेश मैं स्पष्ट किया गया है कि संस्थाओं में 50% कर्मचारी मुख्यालय परिक्षेत्र में फील्ड में संस्था प्रधान द्वारा दिए गए कार्यों को पूर्ण करेंगे एवं उनकी उपस्थिति पंजिका में फील्ड टूर अंकित कर शाला दर्पण में (T) उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी। जिसका संधारण संस्था प्रदान करेंगे तथा 20 जून 2021 के उपरांत उच्च अधिकारियों द्वारा कभी भी इसका अवलोकन किया जाएगा।
फील्ड में कार्यरत कर्मचारी संस्था प्रधान को अपने कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही राज्य में परिवहन व्यवस्था सुचारू हो जाने के कारण विद्यालयों में 50% कार्मिक तक की उपस्थिति ही रहेगी एवं वे शाला दर्पण में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस संदर्भ के निर्देश राज्य के समस्त जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तथा राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को जारी किए गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!