बीकानेर।बीकानेर में लगातार होती कोरोना रोगियों की बढ़ोतरी ने फिर एक बार बीकानेर को चिंतित कर दिया है। आज प्रातः आई रिपोर्ट में 370 कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही अब तक बीकानेर में कोरोना रोगियों का आंकड़ा तीन हजार के करीब पहुंच गया है। कोरोना की इस तीसरी लहर पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार की गाइड लाइन में रविवार को जारी वीकेंड कर्फ्यू आज बीकानेर में भी लागू किया गया। बीकानेर में वीकेंड कर्फ्यू की शत-प्रतिशत पालना की गई।वीकेंड कर्फ्यू के चलते आज प्रातः से ही विभिन्न दुकाने एवं लोगों की आवाजाही बंद रही। केवल मेडिकल स्टोर और रोजमर्रा जरूरत के सामान के अलावा सबकुछ बंद रहा। व्यापारिक संगठनों ने भी कोरोना की तीसरी लहर की भयावहता को समझते हुए वीकेंड कर्फ्यू में पूर्ण सहयोग देते हुए दुकानों को बंद रखा। पुलिस द्वारा भी वीकेंड कर्फ्यू की पालना कराने के लिए बीकानेर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने भी निरुद्देश्य घूमने वाले इक्का-दुक्का लोगों को समझाइश कर वापस घरों में भेज दिया। यही नहीं पुलिस द्वारा आवश्यकता के लिए घर से निकले लोगों को भी मास्क इत्यादि का वितरण और समझाइश की गई।
इस दौरान आकाशवाणी और दूरदर्शन से विशेष बातचीत में बीकानेर सीओ सिटी दीपचंद सारण ने बताया कि कोरोना की इस बढ़ती लहर पर अंकुश लगाने के लिए आज वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बीकानेर मे पुलिस बल के चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। साथ ही जाब्ते के हिसाब से चेक पोस्टों का निर्माण किया गया है। इन चेक पोस्टों पर बिना काम के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सड़कों पर निरुदेश्य घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे गए हैं। उन्होंने कर्फ्यू के दौरान व्यापारी वर्ग के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग ने आज बंद में पूर्ण सहयोग दिया है तथा इस कर्फ्यू के द्वारा ही हम एक बार फिर कोरोनावायरस पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सकते हैं। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण की अपील की।
थानाधिकारी ट्रैफिक बीकानेर प्रदीप चारण ने भी बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा वीकेंड कर्फ्यू की पालना कराए जाने के लिए पूर्ण व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण के द्वारा कोरोना की इस बढ़ती चेन पर अंकुश लगाने की अपील की।
Add Comment