NATIONAL NEWS

रानी बाजार मोहल्ला समिति, बीकानेर करेगी अनेक कार्यक्रम

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। रानी बाजार मोहल्ला समिति बीकानेर आगामी गणतंत्र दिवस समारोह नेमीनाथ गार्डन में धूमधाम से आयोजित करेगी । समिति सचिव आर के शर्मा ने बताया कि समिति गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के अलावा अन्य कार्यकम भी आयोजित करेगी । छप्पन भोग में रामेश्वर लाल अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति के 75 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गो का अभिनन्दन करेगी साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवा व मातृशक्ति द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी जाएगी । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूरे मोहल्लेवासियों से अपील कर रंग बिरंगी रोशनी की जाएगी तथा सोमवार को सुंदरकांड पाठ के प्रसादी कार्यक्रम भी रखा जाएगा । राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा निकाली जाने वाली झांकी पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा । बैठक में रजत माथुर, पृथ्वीसिंह राठौड़, गिरीश खत्री, सुशील माथुर, जिनेन्द्र जैन, दिनेश माथुर, राकेश माथुर सहित अन्य उपस्थितों ने विचार रखे ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!